Wednesday, April 2, 2025

भारतीय सेना ने लिया शहादत का बदला, पाकिस्तान में घुसकर उनके 2 सैनिक मारे

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सेना की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए. भारतीय सेना ने यह जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-  CM केजरीवाल, सिसोदिया समेत 13 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर

तंगधार में सोमवार को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया था. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने आईएएनएस को बताया, “भारतीय सेना ने संघर्षविराम के उल्लंघन और तंगधार में पाकिस्तान सेना द्वारा घुसपैठ करने की बार-बार कोशिश का करारा जवाब दिया.” उन्होंने कहा, “हमारी सेना ने कल रात ऑपरेशन चलाया, जिसमें दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए.

गौरतलब है कि पाकिस्तान में चुनाव और उसके बाद नई सरकार आने के बाद भी हालात में कोई सुधआर नहीं हो रहा है. आज 14 अगस्त को पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर बाघा बॉर्डर पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ जवानों को मिठाई भी खिलाई. पाकिस्तान एक तरफ मिठाई खिला रहा है तो दूसरी तरफ अपनी नापाक हरकतों से भी बाज नहीं आ रहा है. 2018 में सीमा पर 79 जवान शहीद हुए हैं, इनमें 29 ने सिर्फ सीज़फायर उल्लंघन में अपनी जान गंवाई.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles