सेना ने बारामुला में अग्निवीर रैली पर हमला करने वाले दो आतंकवादियों को मार गिराया,बड़ी तादाद में हथियार बरामद

सेना ने बारामुला में अग्निवीर रैली पर हमला करने वाले दो आतंकवादियों को मार गिराया,बड़ी तादाद में हथियार बरामद

Jammu Kashmir News: सेना में भर्ती वाली नई योजना अग्निपथ के तहत हो रही रैली भी अब आतंकवादियों की रडार पर है। इस बात का पर्दाफाश आज तब हुआ जब जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बल के जवानों ने दो आतंकवादियों को ढेर करने में सफलता हासिल की। इन दोनों आतंकवादियों को अग्निपथ भर्ती रैली को निशाना बनाने के लिए जिम्मेदारी दी गई थी । ये लोग इसकी घात लगाए बैठे थे , इसी सुरक्षा बलों के जवानों  ने आज इन्हें जम्मू कश्मीर के बारामूला इलाके ढेर कर दिया।

दरअसल शुक्रवार यानी बीते कल जम्मू-कश्मीर के बारामूला इलाके में सेना के जवानों के साथ एनकाउंटर में दो आतंकवादी ढेर किए गए । एनकाउंटर खत्म होने के बाद पुलिस ने बताया कि इन्हें सेना की ‘अग्निवीर’ भर्ती में खलल डालने के लिए तैयार किया गया था । बारामूला के  SSP रईस मुहम्मद भट ने कहा कि खुफिया इनपुट मिलने के बाद, सेना, SSB और लोकल पुलिस सहित जवानों ने बारामूला जनपद के येदिपोरा गांव में सर्च आपरेशन शुरू किया।

SSP ने बताया कि छिपे हुए संदिग्धों ने एक घर से जवानों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया। दोनों आतंकी आज तड़के मारे गए। उनकी सटीक पहचान का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके पास से एक AK 74 यू राइफल, एक पिस्तौल और कई मैगजीन भी जप्त किए गए है। SSP ने कहा, हमें खुफिया इनपुट मिली थी, कि इन दोनों आतंकियों को बारामूला में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली पर हमला करने का जिम्मा सौंपा गया है।

Previous articleभारत ने पाकिस्तान के ट्विटर हैंडल पर लगाया प्रतिबंध, बैन आर्गनाइजेशन PFI के सपोर्ट में किए थे कई ट्वीट
Next articleRicha Chadha and Ali Fazal Reception: रिसेप्शन में दिखा ऋचा चढ्ढा और अली फैजल का रॉयल लुक,फैंस ने किए भर -भर के कॉमेंट