कश्मीर में आतंक की नापाक साजिश को सेना के जवानों ने किया बर्बाद,भारी संख्या गोला बारूद समेत लश्कर के दो आतंकी दबोचे गए

jammu kashmir hindi news: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। सोपोर पुलिस ने 2 हाईब्रिड आतंकियों  को धर दबोचा है, जो लश्कर-ए-तैएबा से संबंध रखते थे। इनके पास से भारी तादाद में घातक सामान और गोला-बारूद जब्त किया गया है, जिसमें 1 पिस्टल, 1 पिस्टल मैगजीन, पिस्टल राउंड और ग्रेनेड शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि यह ऑपरेशन बारामूला पुलिस के साथ मिलकर चलाया गया। इस केस में ममला दर्ज कर जांच की जा रही है।

इससे पूर्व शुक्रवार यानी बीते कल  जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर आतंकियों ने घुसपैठ के नापाक प्रयास को बाराबाद  किया था। इस दौरान एक हाईब्रिड आतंकवादी को मार गिराया गया, जिसके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए । सेना ने पुंछ सेक्टर के नकारकोट इलाके में पठानी सूट में तीन घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधि करते हुए देखा। इसके पश्चात सुरक्षा बलों की तरफ से अभियान चलाया गया।

पुंछ ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर राजेश बष्टि और पुलिस DIG(राजौरी-पुंछ) डॉ. हसीब मुगल ने इस वारदात के बारे में वृहद जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘जब घुसपैठियों को सुरक्षा बलों ने चुनौती दी गई, तो उन्होंने अंधाधुध फायरिंग की। जवानों की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई जिसमें तीनों आतंकवादी जख्मी हो गए।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles