Noida Supertech Twin Tower Demolition Live Updates: उत्तर प्रदेश के नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टावर को आज दोपहर 2.30 बजे सुनियोजित तरीके से ध्वस्त करने के संबंध में सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। अफसरों ने कहा कि ये देश में अब तक की सबसे ऊंची इमारत होंगी जिन्हें जमीदोष किया जा रहा है। नोएडा अथॉरिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितु माहेश्वरी ने कहा कि सभी इंतजाम कर लिए गए हैं और सुरक्षित जमीदोष के लिए तैयारी की गई हैं। ट्विन टावर रविवार यानी आज दोपहर 2:30 बजे तय समय के मुताबिक ध्वस्त किया जाएगा । इमारत के ढहाने में शामिल कंपनी एडिफिस इंजीनियरिंग के प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर मेहता ने बताया कि तीन फॉरेन एक्सपर्ट, भारतीय विध्वंसक चेतन दत्ता, एक पुलिस अफसर और खुद मेहता समेत मात्र छह लोग धमाके के लिए बटन दबाने के लिए सोसाइटी जोन में रहेंगे ।
विध्वंसक इमारत के पास की सोसाइटीज को भी खाली कराया गया
नोएडा में रविवार यानी आज सुपरटेक के जमीदोष किए जाने वाले ट्विन टावर के निकट स्थित दो सोसाइटी में निवास कर रहे कम कम 5,000 लोगों को वहां से दूर कर दिया गया है। अफसरों ने रविवार प्रातः ये जानकारी देते हुए कहा कि एमराल्ड कोर्ट और ATS विलेज सोसाइटी में रहने वाले लोगों को निकालने का कार्य प्रातः सात बजे तक पूरा किया जाना था, परंतु इसमें थोड़ा विलंब हुआ। खाली करने के काम पर नजर रख रहे एक अफसर ने बताया कि विध्वंस दोपहर ढाई बजे निर्धारित है, जिसे देखते हुए सेक्टर 93A की दो सोसाइटी में रसोई गैस और बिजली की सप्लाई रोक दी गई है।
विध्वंसक बिल्डिंग के पास विशेष धूलरोधक मशीन लगाई गई है
नोएडा के ट्विन टावरों को आज ध्वस्त किया जाएगा। ढहने के बाद पॉल्यूशन लेवल पर ध्यान देने के लिए ट्विन टावर के पास स्पेशल डस्ट मशीन लगाई गई है। देश में इससे बड़ी इमारत पहले कभी नहीं विध्वंस हुई थी। दो वर्ष पूर्व कोच्चि में 19 फ्लोर की 3 इमारतें गिराई गई थी। जो नियमों को ताक पर रखकर समुद्र के किनारे बनाई गई थी ।
उत्तर प्रदेश: नोएडा के ट्विन टावरों को आज गिराया जाएगा। विध्वंस के बाद प्रदूषण स्तर की निगरानी के लिए विध्वंस स्थल पर स्पेशल डस्ट मशीन लगाई गई है।#SupertechTwinTowers pic.twitter.com/vJOBApqtKv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2022