Friday, April 4, 2025

मूसेवाला हत्याकांड में अरेस्ट गैंगस्टर दीपक टीनू मानसा पुलिस की गिरफ्त से हुआ नौ दो ग्यारह

फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में अरेस्ट गैंगस्टर दीपक टीनू रविवार यानी आज  तड़के मानसा पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया। दीपक टीनू गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गैंग का सदस्य है।  सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में आरोपी दीपक से जांच होनी थी।  वहीं आरोपी के नौ दो ग्यारह होने के बाद अलर्ट हुई पंजाब पुलिस ने राजस्थान और हरियाणा से जुड़ा बॉर्डर सील कर दिया है।

वहीं एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के गुरमीत चौहान मानसा पहुंच गए हैं और पुलिस से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। मानसा के अतिरिक्त आस पास के जनपदों की सीमा पर पुलिस ने सख्त नाकाबंदी कर दी है। पुलिस को आशंका है कि दीपक शायद कहीं किसी करीबी  गांव में छिपा है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक दीपक पंजाब से हरियाणा में प्रवेश कर चुका है।

माफिया दीपक कुमार उर्फ टीनू हरियाणा के भिवानी जिले का निवासी है। टीनू के पिता पेंटर हैं। दीपक कुमार उर्फ टीनू पर हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान, दिल्ली में मर्डर, मर्डर की कोशिश समेत 35 से ज्यादा मामले दर्ज है। वह 2017 से जेल में है। बीते लगभग  11 वर्ष से वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लिंक रखता है। उसने भिवानी में बंटी मास्टर का मर्डर किया, वहीं पंजाब में गैंगसर लवी डियोडा को गोलियों से छल्ली कर दिया था। दीपक के बाद उसका छोटा भाई चिराग भी ड्रग्स की तस्करी व गाड़ी छिनने के केस में पकड़ा गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles