इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में शनिवार रात मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 31वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मुंबई को उसी के घर में 13 रनों से हरा दिया। मैच में पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट चटकाए। आखिरी ओवर में मुंबई को 16 रन की दरकार थी, लेकिन अर्शदीप ने लगातार दो गेंदों पर दो बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड करते हुए मुंबई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इन दो विकेट के साथ अर्शदीप ने दोनों बार स्टंप तोड़कर आईपीएल आयोजकों को भी भारी भरकम नुकसान पहुंचाया है।
दरअसल, मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन की दरकार थी और 6 विकेट हाथ में थे। पंजाब के कप्तान सैम कुरेन ने अर्शदीप सिंह को गेंद थमाई। उन्होंने पहली गेंद पर एक रन दिया और दूसरी बॉल खाली निकाली। इसके बाद तीसरी गेंद पर अर्शदीप ने तिलक वर्मा को क्लीन बोल्ड करते हुए मिडिल स्टंप के दो टुकड़े कर डाले।
फिर चौथी गेंद पर नेहल वढेरा ने आगे बढ़कर बड़े शॉट का प्रयास किया, लेकिन वह भी तिलक वर्मा की तरह क्लीन बोल्ड हो गए और एक बार फिर से मिडिल स्टंप के दो टुकड़े हो गए। लगातार दो गेंदों पर दो बार स्टंप तोड़ने के साथ अर्शदीप ने मुंबई की भी कमर तोड़ दी। आखिरी दो गेंदों पर मुंबई को 15 रन बनाने थे, लेकिन वह 1 रन ही रन बना सकी।
भले ही पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कुरेन को अर्धशतकीय पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है, लेकिन इस मैच के असली हीरो अर्शदीप सिंह रहे। अर्शदीप ने इस मैच में चार ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसके साथ ही अपनी घातक गेंदबाजी से दो स्टंप भी तोड़ डाले। आईपीएल 2023 में स्टंप तोड़ने वाले अर्शदीप पहले गेंदबाज हैं, जिन्होंने ऐसा कर आईपीएल आयोजकों को भारी नुकसान पहुंचाया है।
बता दें कि इंडियन प्रीमियर में इस्तेमाल किए जाने वाले स्टंप्स काफी महंगे होते हैं। आईपीएल में एलईडी स्टंप्स का इस्तेमाल किया जाता है। एलईडी स्टंप के बेल्स समेत एक सेट की कीमत 35 लाख के आसपास होती है। इस तरह अर्शदीप सिंह ने लगातार दो गेंदों पर दो स्टंप तोड़कर आईपीएल के आयोजकों को करीब 70 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया है।