कैच छोड़ने के बाद आलोचकों के निशाने पर आए अर्शदीप सिंह,खिलाड़ी की आड़ में पाकिस्तानियों ने खालिस्तान कराया ट्रेंड

दुबई: टीम इंडिया के यंग क्रिकेटर अर्शदीप सिंह ने रविवार यानी बीते कल चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के आसिफ अली का कैच छाड़ दिया था इसके बाद वो आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। रवि बिश्‍नोई इनिंग  का 18वां ओवर फेक रहे थे, तीसरी बाल पर आसिफ अली ने स्‍लॉग स्‍वीप शॉट खेलना चाहा, लेकिन बाल उनके बैट के ऊपरी भाग पर लगकर शॉर्ट थर्ड मैन की ओर चली गई। वहां उपस्थित अर्शदीप सिंह ने सरल कैच छोड़ दिया। यह मुकाबले का टर्निंग प्‍वाइंट साबित हुआ। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने यंग क्रिकेटर पर जमकर भड़ास निकाली।

कुछ यूजर्स ने बॉलर के विरुद्ध ट्विटर पर प्रपोगेंडा शुरू करते हुए उन्‍हें खालिस्‍तानी बताने लगे। कुछ ट्विटर अकाउंट्स ने अर्शदीप सिंह के विरुद्ध बेहद आपत्तिजनक शब्‍दों का इस्तेमाल किया, जिसमें पाकिस्‍तानी पत्रकार डब्‍ल्‍यूएस खान समल्लित  है। खान ने कहा, ‘अर्शदीप साफ तौर से पाकिस्तान के समर्थन वाले खालिस्तान आंदोलन में शामिल हैं।’ इनमें से अर्शदीप पर निशाना साधने वाले अधिकत्तर अकाउंट्स  नापाक मुल्क पाकिस्‍तान के हैं और इंडिया के विरुद्ध  खालिस्‍तान प्रपोगेंडा चला रहे हैं।

भारतीय खिलाड़ी के महत्वपूर्ण समय पर कैच छोड़ने के बाद कुछ फर्जी अकाउंट्स भी बने, जिन्‍होंने गलत तरह से बताना चाहा कि हिंदुस्तान सिख समुदाय के विरुद्ध है। इस बीच इंडिया के कई पूर्व खिलाड़ियों ने अर्शदीप सिंह का सपोर्ट किया और ट्रोलर्स को जमकर खरी खोटी सुनाई। पूर्व इंडियन ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्विटर के जरिये यंग प्लेयर के प्रति सपोर्ट जाहिर किया, जो दबाव में बिखर गए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles