मेडिकल जांच के लिए अचानक अमेरिका रवाना हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली

देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली अपने जनरल चेकअप के लिए अचानक अमेरिका रवाना हुए हैं. बताया जा रहा है कि वो चेकअप के बाद सप्ताह के आखिर तक वापिस लौट आएंगे.

ये भी पढ़ें: क्या इन चुनौतियों से निपटकर दिल्ली में कांग्रेस की कायापलट कर पाएंगी शीला दीक्षित?

उल्लेखनीय है कि उनकी पिछले ही साल किडनी ट्रांसप्लांट हुई थी जिसके कारण उन्होंने पद से सरकारी छुट्टी भी ली थी, उनकी अनुपस्थिति में वित्त मंत्रालय का कार्यभार पियूष गोयल ने संभाला था. किडनी ट्रांसप्लाट के बाद उन्होंने कुछ समय तक जरुरी फाइलों की देखरेख अपने घर से की थी और उसके बाद ऑफिशियली 23 अगस्त, 2018 को वापिस अपना वित्त मंत्रालय संभाला था.

अपनी किडनी की समस्या के कारण अप्रैल 2018 में अरुण जेटली 10वें भारत-ब्रिटेन आर्थिक एवं वित्त संवाद के लिए लंदन की यात्रा रद्द कर दी थी. अप्रैल में अरुण जेटली को दिल्ली के एम्स अस्पताल में दाखिल कराया था और इसके बाद उनके गुर्दे का प्रतिरोपण यानि ट्रांसप्लांट किया गया था.

ये भी पढ़ें: आखिर कौन है ये लड़का? जो मायावती के साथ रहता है हमेशा साये की तरह

आपको बता दें कि संसद में 1 फरवरी को मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट पेश होने वाला है. चूकि इसी साल लोकसभा चुनाव होने हैं इसीलिए ये बजट पूर्णकालिक नहीं बल्कि अंतरिम बजट होगा.

Previous articleSBI में स्पेशल ऑफिसर कैडर पद पर निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई
Next articleराजकुमार हिरानी पर लगे घिनौने आरोप, इस निर्देशक के दिल को पहुंची ठेस