Friday, April 4, 2025

अरुण जेटली का बड़ा बयान- जब US पाक में ओसामा को मार सकता है तो कुछ भी संभव है

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना की तरफ से पाक के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ गया है. इस बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जब अमेरिका पाकिस्तान के ऐबटाबााद से ओसामा बिन लादेन को मारकर ले गई तो आज कुछ भी हो सकता है.

जेटली ने कहा कि आज जिस तरह के हालात हैं उसमें कुछ भी संभव है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जिस तरीके से देश हमारे साथ खड़ा है उससे लगता है कि ऐसे समय में सब कुछ मुमकिन हैं.

आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना ने मंगलवार पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. जेटली ने कहा, ‘जब अमेरिका के नेवी सील कमांडो ऐबाटाबाद से अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मारकर अपने साथ ले जा सकती है तो आज कुछ भी संभव है.’ उन्होंने कहा, ‘तो क्या हम नहीं कर सकते. यह केवल कल्पना होती थी, इच्छा होती थी, आज तो वह भी संभव है.’

गौरतलब है कि बालाकोट में भारतीय वायुसेना के हमले के बाद पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में घुसने की हिमाकत की थी. भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान का एक F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था. भारत ने बालाकोट में घुसकर जैश के 300 आतंकियों को मार गिराया था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles