Arunachal chopper crash: हेलीकॉप्टर क्रैश में 5 वें जवान की बॉडी मिली, ATC को मिली थी टेक्निकल खराबी की जानकारी

अरुणाचल प्रदेश के शिलांग जिले के ऊपरी हिस्से में शुक्रवार यानी बीते कल हुए आर्मी के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले पांचवें जवान की डेड बॉडी भी बरामद कर की गई है। शुक्रवार तक चार जवानों के मृत शरीर खोज अभियान के दौरान प्राप्त हुए थे। आज सुबह-सुबह चलाए गए सर्च ऑपरेशन में हेलीकॉप्टर में सवार पांचवे सैनिक के मृत शरीर को भी खोज निकाला गया है। 

वहीं इस दुर्घटना में अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे से ठीक पूर्व विमान में टेक्निकल एरर की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना से ठीक पूर्व  एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को एक आपातकाल फोन (May Day call) प्राप्त हुआ था। इसमें विमान में टेक्निकल एरर की बात कही गई थी।

हेलीकॉप्टर में टेक्निकल खराबी की बात कोर्ट ऑफ इंक्वायरी में जांच का आधार बनेगी। दरअसल, हेलीकॉप्टर के क्रैश होने का पता लगाने के लिए आर्मी की ओर से कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया जाएगा है। आर्मी की तरफ से बताया गया है कि उड़ान संचालन के दौरान मौसम बेहतर था। पायलटों के पास एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (वेपन सिस्टम इंटीग्रेटेड) पर 600 से ज्यादा संयुक्त उड़ान घंटे और उनके बीच 1800 से ज्यादा सेवा उड़ान घंटे का अनुभव था। इस विमान को जून, 2015 में सेवा का हिस्सा बनाया गया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles