उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के दौरान मारे गए IB कर्मचारी अंकित शर्मा के परिवार को 1 करोड़ रूपए का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देन का ऐलान दिल्ली सरकार ने किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इसकी घोषणा की।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि अंकित शर्मा IB के जाँबाज़ अधिकारी थे। दंगो में उनका नृशंस तरीक़े से क़त्ल कर दिया गया। देश को उन पर नाज़ है। दिल्ली सरकार ने तय किया है कि उनके परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि और उनके परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देंगे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।
अंकित शर्मा IB के जाँबाज़ अधिकारी थे। दंगो में उनका नृशंस तरीक़े से क़त्ल कर दिया गया। देश को उन पर नाज़ है। दिल्ली सरकार ने तय किया है कि उनके परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि और उनके परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देंगे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 2, 2020
अकिंत शर्मा की हत्या का आरोप आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर लगा है. गुरुवार को उनके खिलाफ हत्या, आगजनी और हिंसा फैलाने का मामला दर्ज किया गया. दिल्ली पुलिस ने ताहिर हुसैन के चांदबाग में स्थित घर और खजूरी खास स्थित फैक्ट्री को सील कर दिया है।
हिंसाग्रस्त चांदबाग इलाके से इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी अंकित शर्मा का शव बरामद किया गया था. बता दें कि दिल्ली पुलिस द्वारा ताहिर हुसैन के खिलाफ लिए गए एक्शन के बाद आम आदमी पार्टी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
अंकित शर्मा की पोस्टमार्टम रिपॉर्ट में खुलासा हुआ था कि उनकी हत्या चाकू घोंप कर की गई थी। उनके शरीर पर चाकू के अनगिनत निशान मिले थे। जिससे की उनके शरीर की अंतड़ियां तक बाहर आ गई थी। अंकित शर्मा का परिवार लगातार सरकार से अपील कर रहा है कि उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए।
उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में दिल्ली पुलिस ने अब तक 230 से ज्यादा एफ आई आर दर्ज की है. वहीं अबतक 46 लोगों की मौत हो चुकी है।