उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन के चलते घाय़ल लोगों से मुलाकात करने सीएम अरविंद केजरीवाल पहुंचे। सीएम केजरीवाल के साथ, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल पहुंचे। जहां पर हिंसा में घायल लोगों का इलाज चल रहा है।इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने घायलों का हाल जाना।
इससे ठीक पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया राजघाट पहुंचे थे। केजरीवाल के साथ कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, विधायक राघव चड्ढा समेत आम आदमी पार्टी कई नेता मौजूद थे। सभी नेताओं दिल्ली की शांति के लिए प्रार्थना की
बता दें कि दिल्ली के मुख्य़मंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के लोगों से शांति बहाली की अपील की थी. इनके अलावा उपराज्यपाल अनिल बैजल समेत अन्य नेताओं ने भी दिल्ली में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की।
राजघाट पर शांति के लिए प्रार्थना के बाद सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल पहुंचे। जहां पर हिंसा में घायल लोगों का इलाज चल रहा है।
वहीं दिल्ली पुलिस ने भी लोगों से किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। इसके अलावा पुलिस अमन कमेटी के सदस्यों और स्थानीय लोगों से बैठक कर शांति बनाए रखने की अपील कर रही है।
गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर अपील की। उन्होंने लिखा कि उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के कुछ हिस्सों से शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के बारे में बहुत परेशान करने वाली खबर आ रही हैं। इसीलिए मैं उपराज्यपाल और केंद्रीय गृहमंत्री से आग्रह करता हूं कि कानून-व्यवस्था को बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। इसके साथ ही यह सुनिश्चित करें कि दिल्ली में शांति और सद्भाव बना रहे। किसी को भी इस तरह के काम की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। सीएम ने कहा कि पुलिसकर्मी की मौत बेहद दुखदायी है। वो भी हम सब में से एक थे। उन्होंने लोगों से अपील की कि कृपया हिंसा त्याग दीजिए। इस से किसी का फायदा नहीं। शांति से ही सभी समस्याओं का हल निकलेगा। वहीं इसके बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली पुलिस और पुलिस कमिश्नर को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कानून व्यवस्था बनी रहे।