icons ED का मकसद आम आदमी पार्टी को कुचलना… कोर्ट में बोले केजरीवाल

icons ED का मकसद आम आदमी पार्टी को कुचलना… कोर्ट में बोले केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में ED की हिरासत खत्म होने पर राउज एवेन्यू कोर्ट में लाया गया. कोर्ट में जाते समय अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह एक राजनीतिक साजिश है और लोग इसका जवाब देंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचीं हैं.

केजरीवाल ने कोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा कि ED का मकसद आम आदमी पार्टी को खत्म करना है. केजरीवाल ने कहा कि ये केस दो साल पहले से चल रहा है. अगस्त 2022 को सीबीआई का केस फाइल हुआ था. फिर ECIR फ़ाइल हुई थी. मुझे गिरफ्तार किया है, ना मुझे किसी कोर्ट ने दोषी करार दिया है  और ना ही अरोप तय हुए हैं. ईडी लगभाग 25000 पेज की फाइल कर चुकी है और बहुत सारे गवाहों को ले चुकी है.

दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग करने वाली जनहित याचिका (PIL) को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि इस मामले में न्यायिक हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं है.

वहीं,  ED ने के कविता और अरविंद केजरीवाल को आमने सामने बिठाकर पूछताछ भी की है. के कविता और केजरीवाल को आमने- सामने बिठाकर साउथ लॉबी द्वारा दिए गए पैसे के लेने देन पर ईडी ने सवाल पूछा. सूत्रों के मुताबिक, गोवा में हवाला के जरिए हुए पैसे के ट्रांजेक्शन को लेकर भी पूछताछ की गई.

Previous articleनिर्मला सीतारमण ने जेपी नड्डा का ऑफर ठुकराया, कहा- ‘चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं’
Next articleElon Musk फ्री में बांट रहे ब्लू टिक, यूजर्स को पूरी करनी होगी ये शर्त