दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार, 25 सितंबर को हरियाणा के हिसार में एक चुनावी सभा में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें जेल से जल्दी रिहाई मिल गई होती, तो हरियाणा में उनकी पार्टी की सरकार होती।
हरियाणा में AAP का मजबूत माहौल
केजरीवाल ने सभा में कहा, “आज हिसार में जितने भी उम्मीदवार हैं, उनमें सबसे ईमानदार और भरोसेमंद आम आदमी पार्टी के संजय सतरोड़िया हैं। हरियाणा में AAP का माहौल जोरदार है। मुझे पूरा विश्वास है कि यहां जो भी सरकार बनेगी, वह AAP के बिना नहीं बनेगी। उस सरकार से आपके सभी काम कराने की जिम्मेदारी मेरी होगी।”
दिल्ली की उपलब्धियों का जिक्र
केजरीवाल ने आगे कहा कि उनकी पार्टी ने दिल्ली में बेहतरीन काम किया है। उन्होंने उल्लेख किया, “दिल्ली में 24 घंटे बिजली रहती है और 77 प्रतिशत लोगों को फ्री बिजली मिलती है। पंजाब में भी 83 प्रतिशत लोगों को फ्री बिजली मिलती है।” उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इनकी सरकारों में बिजली इतनी महंगी है, जबकि 22 राज्यों में इनकी सरकार है, लेकिन कोई भी राज्य ऐसा नहीं है जहां बिजली मुफ्त हो।
व्यक्तिगत वित्तीय स्थिति पर टिप्पणी
केजरीवाल ने अपनी वित्तीय स्थिति के बारे में भी कहा, “मेरा भी बैंक अकाउंट खाली है। अगर मैं चाहता, तो करोड़ों कमा लेता। सीबीआई और ईडी ने मेरी सभी वित्तीय गतिविधियों की जांच की है।” उन्होंने अपनी ईमानदारी का दावा करते हुए कहा कि उन्होंने बिजली सब्सिडी के लिए 3000 करोड़ रुपये दिए हैं, यह दर्शाता है कि उनका मकसद जनता की भलाई है, न कि खुद की जेब भरना।
बिजली सब्सिडी का सवाल
केजरीवाल ने सवाल उठाया, “अगर मेरे मन में चोरी करने का विचार होता, तो मैं ये 3000 करोड़ रुपये अपने लिए क्यों नहीं रख लेता? मैं बिजली मुफ्त करके क्या हासिल कर रहा हूं? क्या मैं चोर हूं, या फिर वे लोग चोर हैं जो महंगी बिजली देने का काम कर रहे हैं?”