Gujrat Election 2022: गुजरात चुनाव 2022 से पूर्व अपनी यात्रा के दूसरे दिन अहमदाबाद के टाउन हॉल में लोगों को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा की है। केजरीवाल ने कहा, “गुजरात में सभी सीटों पर AAP चुनाव लड़ेगी।” वहीं दिल्ली सीएम ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज भी कसा ।
उन्होनें कहा कि भाजपा ने बीते 27 वर्षों में कुछ काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि हम परिवर्तन के लिए आगे बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के बारे में बोले तो उन्हें तो मुख्यमंत्री दिल्ली वालों ने बनाया। इसके साथ ही सोमवार यानी बीते कल पुलिस वाले से नोकझोक पर कहा कि जो पुलिस वाला टेम्पो में रोक रहा था वो किसी नेता के कहने पर रोक रहा था, फोन पर कह रहा था कि केजरीवाल को रोको।
आम आदमी पार्टी के राजनीतिक बाण चलते रहे लेकिन तीखी बहस के बाद आखिरकार केजरीवाल को सफलता मिली और वो अपनी गंतव्य तक पहुंचन में कामयाब रहे वो भी ऑटो की सवार कर। हालांकि पुलिस भी उनकी सुरक्षा के लिए साथ थी एक जवान तो ऑटो में आगे की सीट पर बैठा था जबकि ऑटो के साथ PCR वैन चल रही थी। आखिरकार टेम्पो वाले के घर जाकर केजरीवाल ने भोजन किया।और टेंपो चालक विक्रमभाई दंताणी के परिवार से भेट की।
Gujarat को आम आदमी पार्टी की सरकार एक भ्रष्टाचार मुक्त, ईमानदार और भयमुक्त शासन देगी | CM @ArvindKejriwal | LIVE https://t.co/YV8Icr7Thw
— AAP (@AamAadmiParty) September 13, 2022
उन्होंने ट्वीट कर गुजरात के ऑटोवालों का शुकिया अदा भी किया। लेकिन दिल्ली सीएम भले ही नोकझोक के बाद वहां से जाने में सफल रहे लेकिन AAP इसे अब भाजपा के विरुद्ध मुद्दा बनाने में जुटी हुई है। यानि ये घटना केजरीवाल और पुलिस के बीच की नोकझोक कम और आम आदमी पार्टी की भारतीय जनता पार्टी को राजनीतिक चेतावनी अधिक लग रही थी
अहमदाबाद में ऑटो चालक विक्रमभाई दंताणी बड़े प्यार से अपने घर खाने पर लेकर गए, पूरे परिवार से मिलवाया, स्वादिष्ट खाने के साथ बहुत आदर-सत्कार दिया। इस अपार स्नेह के लिए विक्रमभाई और गुजरात के सभी ऑटो चालक भाइयों का ह्रदय से धन्यवाद। pic.twitter.com/SiFCZOizaW
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 12, 2022