केजरीवाल ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा- ‘आपदा दिल्ली में नहीं, बीजेपी में आई है’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा था। शुक्रवार को पीएम मोदी ने दिल्ली के झुग्गीवासियों को पक्के घरों की चाबियां सौंपने के दौरान कहा था कि दिल्ली में आपदा आई हुई है। पीएम मोदी के इस बयान के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि असल आपदा दिल्ली में नहीं, बल्कि बीजेपी में आई है।
केजरीवाल का पलटवार
अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में 39 मिनट तक दिल्ली के लोगों को गालियां दी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली में दो सरकारें हैं, एक केंद्र की बीजेपी की और दूसरी दिल्ली की आम आदमी पार्टी की। इन दस सालों में दिल्ली सरकार ने कई काम किए, जबकि केंद्र सरकार ने कुछ भी उल्लेखनीय काम नहीं किया, जिस पर प्रधानमंत्री ने अपने लंबे भाषण में बात की।
पीएम मोदी की आलोचना
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेताओं का काम सिर्फ झुग्गियां तोड़ना है, लेकिन फिर वहीं जाकर वोट भी मांगते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर बीजेपी को दिल्ली के लोग वोट देते हैं, तो ये लोग झुग्गियां और भी उजाड़ देंगे। केजरीवाल ने पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा कि 10 साल बाद मोदी सरकार तीन नए कॉलेजों की नींव रख रही है, जबकि आम आदमी पार्टी सरकार ने 22 हजार नए क्लास रूम बनाए।
बीजेपी पर निशाना
केजरीवाल ने पीएम मोदी के 2020 में किए गए वादों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मोदी ने संकल्प पत्र में कहा था कि 2022 तक दिल्ली के सभी झुग्गीवासियों को पक्के मकान दिए जाएंगे, लेकिन अब तक सिर्फ 1700 चाबियां दी गई हैं। इसके अलावा, बीजेपी ने 2 लाख से ज्यादा लोगों को बेघर कर दिया और इन गरीबों को सड़कों पर छोड़ दिया है।
बीजेपी की तीन आपदाएं
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि असल में आपदा दिल्ली में नहीं, बल्कि बीजेपी में आई है। उनके मुताबिक बीजेपी की तीन प्रमुख आपदाएं हैं: पहला, बीजेपी के पास मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है, दूसरा, इनके पास कोई स्पष्ट नैरेटिव नहीं है, और तीसरा, इनके पास कोई एजेंडा नहीं है। उन्होंने कहा कि इनकी एक और बड़ी आपदा यह है कि दिल्ली में अपराध की दर बढ़ रही है, लेकिन गृह मंत्री की कानों तक यह आवाज नहीं पहुंच रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles