दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत खत्म हो रही है. उन्हें कल तिहाड़ में समर्पण करना है. इससे पहले उन्होंने राउज एवेन्यू कोर्ट में खराब सेहत और मेडिकल टेस्ट के हवाले से जमानत को 7 दिन और बढ़ाने की अपील की है. उनकी इसी याचिका पर आज सुनवाई हो रही है.
सुनवाई के दौरान केजरीवाल की सेहत और हाई लेवल शुगर को लेकर कोर्ट ने उनके वकील से सवाल किया. वहीं सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने केजरीवाल पर कोर्ट को गुमराह करने का आरोप लगाया.
कोर्ट में केजरीवाल के लिए एन हरिहरन ने जिरह की और ED की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू कोर्ट में पेश हुए. वहीं पूरे मामले की सुनवाई में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ऑनलाइन जुड़े रहे. इससे पहले केजरीवाल खुद 2 जून को समर्पण करने की बात कर चुके हैं.