Saturday, March 29, 2025

दिल्ली पुलिस के शहीद ASI शंभू दयाल के घर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, मृतक की पत्नी को दिया 1 करोड़ का चेक

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शहीद हुए दिल्ली पुलिस के ASI शंभू दयाल मीणा के घर पहुंचे। सीएम केजरीवाल ने शहीद के घर पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही परिवार  को एक करोड़ का चेक दिया. 

गौरतलब है कि शहीद शंभूदयाल मीणा दिल्ली के मायापुरी थाने में तैनात थे। बीती 4 जनवरी को एक महिला की  फोन काॅल पर एक मोबाइल स्नेचर को अरेस्ट कर थाने लेकर आ रहे थे। इसी दौरान स्नैचर ने चाकू से ASI शंभू दयाल पर जानलेवा हमला कर दिया।

हमले में शंभूदयाल के कमर, पेट और गर्दन पर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। अचानक हुए हमले के बाद भी शंभूदयाल ने आरोपी को पकड़े रखा। जिसके बाद दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

एएसआई का राजस्थान के पैतृक निवास पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शंभू दयाल के शहीद होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीटर पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शहीद एएसआई शंभूदयाल पर पूरे देश को गर्व है।

इन्होंने देश की सेवा के लिए अपनी जान की बाजी लगाई। उनकी जान की कोई कीमत नहीं है। उनके सम्मान में दिल्ली सरकार द्वारा उनके परिजनों को एक करोड़ रुपए सम्मान राशि दी जाएगी।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles