8वें समन के बाद ईडी के सवालों का जवाब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से देने के लिए राजी हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

8वें समन के बाद ईडी के सवालों का जवाब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से देने के लिए राजी हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए आखिरकार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल राजी हो गए हैं। अरविंद केजरीवाल ने ईडी की तरफ से भेजे गए 8वें समन पर जवाब दिया है। केजरीवाल ने अपने जवाब में कहा है कि आपके (ईडी) समन अवैध हैं, लेकिन मैं उनका जवाब देने के लिए तैयार हूं। हालांकि, अरविंद केजरीवाल ने साफ कह दिया है कि वो ईडी दफ्तर में पेश नहीं होंगे। वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जांच एजेंसी के सवालों का जवाब देंगे। अरविंद केजरीवाल ने ईडी से कहा है कि वो 12 मार्च के बाद की कोई तारीख तय करे।

अरविंद केजरीवाल को ईडी लगातार समन भेजती रही है। पहले जब ईडी ने समन भेजा, तो केजरीवाल ने कहा था कि 5 राज्यों के चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के कारण वो पेश नहीं हो सकते। इसके बाद ईडी के अगले समन पर उन्होंने कहा था कि पंजाब में विपश्यना करने जा रहे हैं और इस वजह से जांच एजेंसी के सामने नहीं जा सकते। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने ईडी के तमाम समन पर कहा कि ये अवैध हैं और राजनीतिक द्वेष के कारण दिए जा रहे हैं।

ईडी ने इसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट का रुख किया था। कोर्ट ने केजरीवाल को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए थे। अरविंद केजरीवाल ने इसके बाद मार्च में पेश होने की बात कोर्ट से कही थी। कोर्ट में अरविंद केजरीवाल को 17 मार्च को पेश होना है।

दरअसल, ये मामला दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले का है। शराब घोटाले की जांच सीबीआई ने शुरू की थी। ईडी ने बाद में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया। ईडी ने शराब घोटाला मामले में केजरीवाल सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और फिर राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया था। इसके बाद लगातार ईडी की तरफ से अरविंद केजरीवाल को समन भेजे जा रहे थे। अब अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वो ईडी के दफ्तर में पेश न होकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जांच एजेंसी के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं।

Previous articleकाशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास नहीं दिखेंगी मीट-मछली, मुर्गे की दुकानें
Next articleउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिसकर्मी के मोबाइल पर आया कॉल