नई दिल्ली। देश के अन्य राज्यों को अलावा राजधानी दिल्ली में 41 दिन बाद शराब की दुकान खुलने का एलान हुआ तो लोगों की खुशी का ठिकाना ना रहा। सोमवार को शराब की दुकानें खुलते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। कई जगहों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे, लेकिन कई जगहों पर लोगों का ऐसा जमावड़ा लगा कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। शराब खरीदने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ता देख कई दुकानें भी बंद करा दी गई। लोगों में अफरा-तफरी को देख सूबे के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कड़े तेवर दिखाने पड़े। सीएम केजरीवाल ने पीसी कर लोगों को सख्त कदम उठाने तक की चेतावनी दे डाली।
केजरीवाल ने कहा कि शराब की दुकानें आगे भी खुली रहेंगी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज कुछ दुकानों पर अफरा-तफरी देखी गई। अगर हमें सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों के उल्लंघन के बारे में जानकारी मिलती है तो उस इलाके को सील करना पड़ेगा और छूट वापस ले ली जाएगी।
Lockdown-3: दिल्ली में आज से खुलेंगी शराब और गली-मोहल्ले की सभी दुकानें, यहां जारी रहेगी पाबंदी
केजरीवाल ने ये भी कहा कि दुकान मालिकों को भी इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। अगर किसी दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होत है तो दुकान भी बंद कर दी जाएगी।
बता दें कि आबकारी विभाग ने दिल्ली में शराब की दुकानें खोलने का आदेश रविवार को जारी किया था। इस आदेश के मुताबिक, दिल्ली में शराब की 150 दुकानों को खोलने की अनुमति मिली है। ये दुकानें सुबह 10 बजे से देर शाम 7 बजे तक खुलेंगी।