अरविंद केजरीवाल करेंगे अमित शाह से मुलाकात

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज नॉर्थ ब्लॉक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। दिल्ली की सत्ता पर लगातार तीसरी बार काबिज़ होने के बाद केजरीवाल की अमित शाह से यह पहली मुलाकात होगी। केजरीवाल दोपहर 2:30 बजे अमित शाह से मुलाकात करेंगे। जोकि एक शिष्टाचार मुलाकात होगी।

सीएम अरविंद केजरीवाल और गृहमंत्री अमित शाह की ये मुलाकात कई मायनों में अहम है, क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद केंद्र साथ मिलकर दिल्ली का विकास करने की इच्छा जताई थी। अरविंद केजरीवाल ने अपने शपथ ग्रहण के दौरान दिल्ली के विकास को आगे बढ़ाने के लिए केद्र सरकार की और अपना हाथ बढ़ाया था और कहा थी कि मैंने आज के समारोह के लिए प्रधानमंत्री को भी आमंत्रित किया था, लेकिन वह व्यस्त होने की वजह से नहीं आ सके। मैं दिल्ली के विकास और प्रगति के लिए उनसे साथ मिलकर काम करने का आग्रह करता हूं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल को बधाई दी थी. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा था दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी को बधाई है. मैं दिल्ली के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. इसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर रिप्लाई किया था. पीएम मोदी के ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखा था कि आपका शुक्रिया सर, मैं आशा करता हूं दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने की दिशा में साथ मिलकर काम करेंगे.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने भले ही केंद्र के साथ काम करने की इच्छा जताई हो लेकिन अरविंद केजरीवाल के शपथग्रहण में दिल्ली का कोई भी सांसद शामिल नहीं हुआ था। दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के सातों सांसद को न्योता भेजा गया था, लेकिन इनमें से कोई भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुआ था।

Previous articleएक अन्य कंबाला धावक ने तौड़ा श्रीनिवास गौड़ा का रिकॉर्ड
Next articleस्वाति मालिवाल और नवीन जयहिंद का हुआ तलाक