कुर्सी पर बैठते ही शिंदे ने लगाई ठाकरे के फैसले पर रोक, औरंगाबाद और उस्मानाबाद का अभी नहीं बदलेगा नाम

कुर्सी पर बैठते ही शिंदे ने लगाई ठाकरे के फैसले पर रोक, औरंगाबाद और उस्मानाबाद का अभी नहीं बदलेगा नाम
महाराष्ट्र की कमान सभलते ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे सरकार के फैसलों पर रोक लगाना प्रारंभ कर दिया है। एकनाथ सिंदे ने ठाकरे के उस निर्णय पर रोक लगा दी है, जिसके तहत औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदला गया था। आपको बता दें कि, उद्धव ठाकरे ने अपनी अंतिम कैबिनेट बैठक में औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव करने का निर्णय लिया था। इसके अतिरिक्त मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम भी डीबी पाटिल रखने  का ऐलान किया था ।
उधर, मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा है कि दोनों शहरों के नाम बदलने का निर्णय जल्दबाजी में किया गया था। ऐसे में सरकार इस पर नए सिरे से पुनः विचार करेगी और इस प्रस्ताव को कैबिनेट के सामने रखेगी।

AIMIM ने भी किया था विरोध

AIMIM के सांसद इम्तियाज जलील ने भी औरंगाबाद का नाम बदलने पर चिंता जताई थी। उन्होंने इस निर्णय  के विरुद्ध सड़क पर प्रदर्शन की भी चेतावनी दी थी। इम्तियाज जलील ने कहा था कि औरंगाबाद की पूरे विश्व में ऐतिहासिक पहचान है।
Previous articleBF ऋतिक रोशन संग पेरिस में घूमती नज़र आयी सबा आजाद, शेयर की खूबसूरत पिक्चर्स
Next articleआया राष्ट्रपति विदाई का समय , संसद के दोनों सदनों का साझा फेयरवेल अगले सफ्ताह