अतीक-अशरफ की हत्या पर बोले ओवैसी- ‘यूपी में बंदूक के दम पर चल रही सरकार, बंद कर दो अदालतें’

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार पर हमला बोला है। हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार कानून के तहत नहीं बल्कि बंदूक के दम पर चल रही है।

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार कानून के तहत नहीं बल्कि बंदूक के दम पर चल रही है। इसके साथ ही पुलिस कार्रवाई की पर भी सवाल उठाए है।

अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एंकाउटर पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने निजामाबाद में कहा कि क्या जुनैद और नसीर को जिसने मारा भाजपा उसका भी एनकाउंटर करवाएगी। नहीं करवाएगी क्योंकि वे मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हैं। ओवैसी ने कार्रवाई को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि ये एनकाउंटर नहीं कानून की धज्जियां उड़ रही हैं। अगर तुम फैसला करोगे कि गोली से इंसाफ करेंगे तो फिर अदालतों को बंद कर दो।

ओवैसी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि ये एक ‘कोल्ड-ब्लडेड’ हत्या थी। कानून व्यवस्था पर सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि इसके बाद क्या जनता को देश के संविधान और कानून-व्यवस्था पर भरोसा होगा। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, इसमें यूपी की बीजेपी सरकार की भूमिका है। सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए और एक कमेटी का गठन होना चाहिए। यूपी के किसी भी अधिकारी को समिति में शामिल नहीं किया जाना चाहिए।

AIMIM प्रमुख ने कहा कि हम देश के प्रधानमंत्री से पूछना चाहेंगे कि आप कुछ बोलेंगे या नहीं? प्रधानमंत्री भाषण में बोलते हैं कि ‘मेरी सुपारी ली गई है’ अब बताइए की जहां से आप सांसद हैं उस प्रदेश में क्या हो रहा है। भारत का हर नागरिक कल की घटना के बाद गैर-महफूज और कमज़ोर समझ रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles