Wednesday, April 2, 2025

Asad Encounter: प्रयागराज के कब्रिस्तान में दफनाया गया असद,जनाजे में नहीं पहुंचा अतीक

Asad Encounter: झांसी के एनकाउंटर में ढेर हुए असद और शूटर गुलाम के शव को दफना दिया गया। इस दौरान सुरक्षे के मद्देनजर बड़ी संख्या में प्रयागराज में पुलिस तैनात रहीं।

अतीक अहमद के बेटे असद को पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफना दिया गया है। असद के सुपुर्द-ए-खाक में पुलिस ने असद के 35 करीबी रिश्तेदारों को शामिल होने दिया, जिनमें नाना और मौसा शामिल हैं। असद की मां शाइस्ता परवीन भी उसे देखने नहीं पहुंच पाई और अतीक ने भी असद के जनाजे में शामिल होने के लिए कोर्ट में याचिका लगाई थी और उस पर आज ही सुनवाई होनी थी।

वहीं, शूटर गुलाम की जनाजे की नमाज कब्रिस्तान के बाहर बीच सड़क पर अदा की गई। इस दौरान वहां सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। कई लोगों ने चेहरा भी ढंक रखा था। नमाज अदा करने के बाद गुलाम का शव कब्र‍िस्‍तान में दफन क‍िया गया।

बता दें क‌ि पोस्टमार्टम के 24 घंटे बाद शुक्रवार रात रात करीब डेढ़ बजे झांसी से दोनों की बॉडी प्रयागराज के लिए रवाना किया गया था। शनिवार सुबह दोनों के शव प्रयागराज पहुंचा था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles