Asad Encounter: प्रयागराज मर्डर केस में गैंगस्टर अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ अहमद पुलिस की रिमांड में हैं। उत्तर प्रदेश एटीएस ने अतीक अहमद के ISI और लश्कर-ए-तैयबा से लिंक को लेकर जानकारी इकठ्ठा करना शुरू कर दी है। जहां एक टीम प्रयागराज में उससे पूछताछ कर रही है। वहीं, दूसरी टीम उसके बयानों के मुताबिक पंजाब और कश्मीर में हथियार की खरीद-फरोख्त करने वालों के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
ATS के अनुसार, अतीक अहमद ने पुलिस को बयान दिया था कि उसके कनेक्शन ISI और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से हैं। वो पाकिस्तान से हथियार खरीदता रहा है। ड्रोन के सहारे हथियार मंगाकर कश्मीर में आतंकियों तक उनकी सप्लाई होती थी। इसके चलते ही उसके आतंकी संगठनों से मिले होने की जांच की जा रही है।
आतंकी कनेक्शन की बारे में पूछताछ
शुक्रवार दोपहर लखनऊ ATS की एक टीम धूमनगंज थाने पहुंच कर इस सिलसिले में पूछताछ की। साथ ही पंजाब और कश्मीर के उन लोगों के मोबाइल नंबर और नाम की जानकारी मांगी जिससे वह हथियार लेता और देता था। अब यूपी एटीएस प्राथमिकी दर्ज कर अतीक का आतंकी कनेक्शन का पता लगाएगी।