Saturday, March 29, 2025

आसाराम बापू को आजीवन कारावास, सूरत की युवती के साथ किया था रेप

आसाराम बापू को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा मुकर्रर की है। आसाराम को दुष्कर्म के  मामले में उम्रकैद की सजा हुई है। गुजरात के सत्र न्यायालय ने आसाराम को सोमवार यानी बीते कल दोषी माना था। इसके पूर्व भी आसाराम एक रेप के केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।

गौरतलब है कि आसाराम  इस वक्त जोधपुर जेल में कैद है, जहां वह एक नाबालिग युवती के साथ रेप के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है। केस की बात करें तो 2 बहनो ने आसाराम और उसके बेटे के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाया था. जिसमें छोटी बहन के आरोप पर नारायण साई को आजीवन कारावास की सजा मिल चुकी है।

गांधीनगर की सेशन कोर्ट ने साल 2013 में एक महिला से दुष्कर्म के मामले में आसाराम बापू को दोषी ठहराया। आसाराम बापू ने साल 2001 से 2006 के बीच महिला शिष्या के अहमदाबाद के मोटेरा स्थित आश्रम में रहने के दौरान कई बार दुष्कर्म किया था। पीड़ित महिला की शिकायत में कहा गया था कि आसाराम ने उसके साथ कई बार रेप किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles