Ashneer Grover: ‘शार्क टैंक इंडिया’ के पूर्व जज ने बिग बॉस को लेकर कही बड़ी बात !

Ashneer Grover: ‘शार्क टैंक इंडिया’ के पूर्व जज ने बिग बॉस को लेकर कही बड़ी बात !
ashneer grover statement on bigg boss: भारत पे (Bharat Pe) के सह -संस्थापक और पूर्व प्रबंधन निदेशक (MD), अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) का नाम अगर सबकी जुबान पर है तो उसका कारण सोनी टीवी पर आने वाला रिएलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ (Shark Tank India) है। अब इस शो का नया संस्करण, ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 2’ (Shark Tank India Season 2) प्रारंभ हो रहा है लेकिन इस बार अशनीर ग्रोवर शो में ‘शार्क’ के तौर पर नही दिखाई देंगे। अशनीर ग्रोवर ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वो शो में क्यों नहीं नजर आने वाले हैं।
इस कारण से उन्हें ‘बिग बॉस 16’ में बुलावा आया था, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को नजरअंदाज कर दिया था। अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) को फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) से बुलावा आया था, लेकिन अशनीर ग्रोवर ने इसका हिस्सा  बनने से मना कर दिया था। अशनीर ग्रोवर ने एक नवीनतम साक्षात्कार में इस बारे में बात की है साथ ही इसे मना करने की वजह भी बताई है। ईटाइम्स से  अशनीर ग्रोवर ने कहा है कि, ‘इस शो पर मात्र फेलियर लोग जाते हैं’।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashneer Grover (@ashneer.grover)

 ग्रोवर ने कहा, “आप मुझे कभी भी शो में नहीं देख पाएंगे, फेलियर लोग ही इस शो में जाते हैं, ससेज फुल लोग नहीं। एक वक्त था, जब मैं भी ये शो देखता था, लेकिन अब मुझे लगता है कि ये ओल्ड चुका है। उन्होंने मुझसे संपर्क साधा, मैंने कहा सॉरी ऐसा नहीं होने वाला है।” अशनीर ग्रोवर ‘शार्क टैंक इंडिया’ के फर्स्ट सीजन का हिस्सा थे और वह काफी फेमस भी हो गए थे। उनका ‘दोगलापन’ वाला डायलॉग आज भी लोगों को बेहद  पसंद है।

Previous articleUttarakhand News: उच्च न्यायालय ने साल के 174 वृक्ष काटे जाने पर मांगी रिपोर्ट, कहा – अफसरों की सांठगांठ …
Next articleIND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, चोटिल होने के चलते इस स्टार खिलाड़ी को नहीं मिली जगह