आशुतोष ने छोड़ी AAP, ट्विटर पर किया इस्तीफे का एलान

नई दिल्ली: पत्रकारिता छोड़ राजनीति में आए आशुतोष ने आम आदमी पार्टी से नाता तोड़ लिया है. आशुतोष ने अपना इस्तीफा अरविंद केजरीवाल को भेज दिया. आशुतोष ने ट्विटर पर अपने इस्तीफे का एलान भी कर दिया है. आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे आशुतोष पार्टी में कई दिनों से उपेक्षित नजर आ रहे थे. पिछले कई दिनों से उनकी पार्टी में सक्रियता नहीं देखी गई. हर मुद्दे पर खुलकर अरविंद केजरीवाल और पार्टी का बचाव करने वाले आशुतोष ने पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर भी चुप्पी साध रखी थी.

अरविंद केजरीवाल ने जब अपने साथियों के एलजी हाउस में धरना दे रहे थे उस वक्त आशुतोष दिल्ली मे ही थे लेकिन उनकी तरफ एक भी बयान नहीं आया. उस दौरान भी यह खबर आई थी आशुतोष ने पार्टी छोड़ दी है, लेकिन उन्होंने इसका खंडन किया था. 2014 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर दिल्ली के चांदनी चौक से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले आशुतोष राजनीति में आने से पहले कई न्यूज़ चैनलों में पत्रकार भी रहे. 2014 में बीजेपी के हर्षवर्धन से चुनाव हार गए थे.

इस्तीफे के साथ ही आशुतोष उन नेताओं की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं जो पार्टी की स्थापना के समय अरविंद केजरीवाल के साथ थे लेकिन अब अलग रास्ता अख्तियार कर चुके हैं. इनमें प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव, किरन बेदी, कपिल मिश्रा, अश्वनी कुमार, शाजिया इल्मी, गुरप्रीत सिंह ‘घुग्गी’, विनोद कुमार बिन्नी जैसे नेता शामिल हैं. कवि से नेता बने कुमार विश्वास भी पार्टी से नाराज बताए जाते हैं, हालांकि उन्हें अभी तक ऐसी कोई खबर नहीं है.

Previous articleलाल किले से बोले PM मोदी, ‘ये देश न रुकेगा, न झुकेगा, न थकेगा
Next articleयोगी सरकार 72वें स्वतंत्रता दिवस पर 72 गरीब कैदियों को करेगी रिहा