कांझवला कांड का छठा आरोपी आशुतोष पकड़ा गया, इसी की कार से हुआ था हादसा

कांझवला कांड का छठा आरोपी आशुतोष पकड़ा गया, इसी की कार से हुआ था हादसा

kanjhawala case: दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार यानी 6 जनवरी को तड़के कंझावला केस के छठे आरोपी को धर -दबोचा है। आशुतोष पर उन लोगों को बचाने के आरोप में अरेस्ट किया जो उस बालेनों कार में सवार थे। बताया जा रहा है कि आशुतोष की ही बलेनो कार है, जिससे अंजलि का एक्सीडेंट हुआ था और उसे 12 किलोमीटर तक घसीटा गया था।

केस के सातवें आरोपी अंकुश की पुलिस को अब भी तलाश है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पहले से अरेस्ट पांच आरोपियों में कार चलाने का दावा करने वाला दीपक खन्ना एक्सीडेंट के वक्त कार में नहीं बल्कि अपने घर पर मौजूद था।

इस बात की पुष्टि उसके परिजनों और पड़ोसियों ने भी की है। जांच में खुलासा हुआ है कि दीपक रविवार को पूरे दिन अपने घर पर रहा था. छह आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सातवें आरोपी की तलाश में दविश तेज कर दी है। इस केस में पुलिस ने पहले 5 आरोपियों को अरेस्ट किया था। 

पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि आरोपी को बचाने में आशुतोष और अंकुश खन्ना की संलिप्तता सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्ड के जरिए साबित हुई है।

 

Previous articleMagh Mela 2023: प्रयागराज में शुरू हुआ माघ स्नान, गंगासागर में कड़ाके की ठंठ के बीच भक्तों ने लगाई डुबकी
Next articleदिल्ली मेयर चुनाव से पहले बवाल, AAP और BJP के पार्षद आपस में भिड़े