Thursday, April 3, 2025

वाराणसी कोर्ट का आया बड़ा फैसला, ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के ASI सर्वेक्षण को मिली मंजूरी

यूपी के वाराणसी जिला कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के ASI सर्वे पर बड़ा फैसला दिया है। हिन्दू पक्ष की ओर से वुजुखाने को छोड़कर पूरे ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का एएसआई सर्वे कराने की मांग को वाराणसी जिला अदालत ने स्वीकार कर लिया है। जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश कोर्ट ने मामले में सुनवाई पूरी करने के बाद शुक्रवार को दोपहर करीब 4 बजे कोर्ट ने यह फैसला सुनाया।
बता दें कि हिंदू पक्ष की ओर से विवादित वुजुखाने के हिस्से को छोड़कर पूरे मस्जिद परिसर की वैज्ञानिक सर्वे यानी एएसआई सर्वे की मांग की गई थी। इस पर तीन दिनों की सुनवाई के बाद 14 जुलाई को फैसला सुरक्षित रखा गया था। फैसले के संबंध में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि कोर्ट ने हिंदू पक्ष की मांग को जायज बताते हुए उसे स्वीकार कर लिया है। और अब विवादित हिस्से को छोड़कर पूरे परिसर का वैज्ञानिक सर्वे कराने का आदेश दिया है।
कोर्ट ने एएसआई सर्वे की इजाजत देते हुए 4 अगस्त तक रिपोर्ट मंगाई है। वैज्ञानिक सर्वे के आधार पर रिपोर्ट आने के बाद कोर्ट में मामले पर आगे की सुनवाई होगी। साथ ही, महिलाओं की ओर से श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा की याचिका पर इसके बाद निर्णय होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles