एशिया कप 2023 के आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। इससे पहले इस टूर्नामेंट को बड़ा झटका लगा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप से पहले दो खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जो एशिया कप स्क्वॉड का हिस्सा हैं। अब इनके टूर्नामेंट में खेलने पर सवालिया निशान लग गया है। इन दोनों को एशिया कप से बाहर किया जा सकता है। यहां जानना जरूरी है कि एशिया कप के चार मुकाबले पाकिस्तान और फाइनल समेत 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे, लेकिन इस आगाज से पहले वर्ल्ड कप के लिहाज से पहले महत्वपूर्ण माने जा इस टूर्नामेंट पर कोविड-19 का खतरा मंडराने लगा है।
दरअसल, ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका के प्रमुख स्पिन वानिंदु हसरंगा, तेज गेंदबाज दुशमंथा चमीरा चोटिल हैं तो बल्लेबाज कुसल परेरा और अविष्का फर्नांडो कोविड पॉजिटिव पाएं गए हैं। श्रीलंकाई मैनेजमेंट ने बताया है कि दो खिलाड़ी एलपीएल 2023 के बाद कोविड 19 के संपर्क में आकर पॉजिटिव हो गए। अब इन्हें एशिया कप के लिए टीम में शामिल होने के लिए नेगेटिव रिपोर्ट के साथ लौटना होगा।
रिपोर्ट के अनुसार, वानिंदु हसरंगा को एलपीएल के फाइनल से पूर्व ही जांघ में चोट लगी थी। वह एशिया कप में अपनी टीम के लिए कम से कम दो मैच मिस कर सकते हैं। श्रीलंका एशिया कप अभियान का आगाज 31 अगस्त को पल्लेकेले में बांग्लादेश के खिलाफ करेगी।
श्रीलंका के खिलाड़ी कोरोना संक्रमित होने से टीम की मुसीबतें बढ़ती नजर हा रही हैं। वहीं, परेरा और फर्नांडो दोनों को निगरानी में रखा गया है। ये खिलाड़ी लंकाई टीम का हिस्सा बनेंगे या नहीं, यह अब इनकी रिकवरी पर निर्भर करेगा।