एशिया कप के लिए टीम इंडिया से कटेगा संजू सैमसन का पत्ता, इस खिलाड़ी को मिल सकती है जगह

एशिया कप के लिए टीम इंडिया से कटेगा संजू सैमसन का पत्ता, इस खिलाड़ी को मिल सकती है जगह

एशिया कप 2023 का आगाज होने में अब महज दो सप्‍ताह का समय शेष है। पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश के बाद नेपाल ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय फैंस को अब टीम इंडिया की स्‍क्‍वाड के ऐलान का बेसब्री से इंतजार है। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई को टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के फिटनेस अपडेट का इंतजार है। इसी वजह से देरी हो रही है। वहीं, अच्छी खबर ये है कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर वापसी के लिए तैयार हैं। संजू सैमसन का पत्‍ता कटना तय माना जा रहा है, क्‍योंकि दूसरे विकेटकीपर बल्‍लेबाज के रूप में ईशान किशन को जगह मिलनी तय है। विंडीज के खिलाफ टी20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा की भी वनडे टीम में एंट्री हो सकती है।

बीसीसीआई की चयन समिति अजीत अगरकर की अगुवाई में एशिया कप 2023 के लिए 18 सदस्यीय टीम का चयन करेगी। इस टूर्नामेंट के बाद विश्व कप 2023 के लिए इसे घटाकर 15 कर दिया जाएगा। जसप्रीत बुमराह फिट होकर आयरलैंड दौरे पर रवाना हो चुके हैं। वहीं, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर पर अनिश्चितता बरकरार है। हेड कोच राहुल द्रविड़ भी पहले ही संकेत दे चुके हैं कि वह इस स्टार जोड़ी की चोट की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस सप्ताह की शुरुआत में बताया था कि 18 अगस्‍त को केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का फिटनेस टेस्‍ट होगा। अगस्‍त की शुरुआत में दोनों 80 प्रतिशत फिट पाए गए थे। उम्‍मीद है कि इस बार होने वाले टेस्‍ट में दोनों 100 फीसदी फिट होंगे। फिटनेस मूल्यांकन से चयनकर्ताओं के सामने दोनों की तस्वीर स्‍पष्‍ट हो जाएगी। इसके बाद 20 अगस्‍त को एशिया कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा की जाएगी।

वहीं, पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, सेलेक्‍टर्स एशिया कप में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के चयन पर सिर्फ तभी विचार करेंगे, अगर दोनों 50 ओवर का पूरा मैच खेलने के लिए फिटनेस हासिल करते हैं। इसमें केएल राहुल की बल्‍लेबाजी फिटनेस के साथ 50 ओवर विकेटकीपिंग करने की क्षमता का भी टेस्‍ट होगा। वहीं अय्यर को बल्‍लेबाजी और फील्डिंग के लिए खुद को साबित करना होगा।

तिलक वर्मा ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टी20 में अपने पहले 5 मैचों में 57.33 की औसत से 173 रन बनाकर सभी को प्रभावित किया है। इसके साथ ही उन्‍होंने निर्णायक मुकाबले में अपनी ऑफ स्पिन से एक विकेट लेकर गेंदबाजी क्षमता भी दिखाई है। आर अश्विन के चुने जाने की संभावना कम होने के चलते वह गेंदबाजी में भी योगदान दे सकते हैं।

Previous articlePM मोदी अगली बार अपनी घर की छत से झंडा फहराएंगे- मल्लिकार्जुन खरगे
Next articleभारत के वो इलाके जहां 15 नहीं 18 अगस्त को मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस!