भारत का शुरुआत में ही मेडल पर कब्जा , रोइंग में 3 तो शूटिंग में जीते 2 पदक

भारत का शुरुआत में ही मेडल पर कब्जा , रोइंग में 3 तो शूटिंग में जीते 2 पदक

एशियन गेम्स 2023 में रविवार को भारत ने शानदार शुरुआत करते हुए मेडल का पंजा लगाया है। भारत ने अभी तक 2 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज समेत कुल 5 पदक अपने नाम कर लिए हैं। भारत ने शूटिंग और रोइंग में एक-एक सिल्‍वर तो रोइंग में ही 2 ब्रॉन्ज और शूटिंग में ही 1 कांस्‍य पदक जीता है। भारत ने एशियन गेम्‍स मेडल का खाता शूटिंग में सिल्वर के साथ खोला है। भारत के लिए पहला मेडल महिला 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में रजत पदक के रूप में आया। ये पदक मेहुली घोष, आशी चौकसी और रमिता ने 1886 के स्कोर के साथ जीता। जबकि इस स्पर्धा का स्‍वर्ण पदक चीन ने अपने नाम किया।

भारत के लिए दूसरा सिल्वर रोइंग में आया। मेंस लाइटवेट डबल स्कल्वस में 6.28.18 का समय निकालते हुए रोवर्स अरुण लाल और अरविंद सिंह ने ये कमाल किया। वहीं, बाबू लाल यादल और लेखा राम ने रोइंग में कांस्‍य जीतते हुए तीसरा मेडल दिलाया। बाबू-लेखा ने मेंस मेयर फाइनल में 6:50.41 के समय के साथ ये कमाल किया।

भारत के लिए चौथा पदक रोइंग में सिल्वर के रूप में आया, मेंस ऐट इवेंट में भारतीय रोवर्स ने 5:43.01 के समय के साथ रजत पदक जीता। भारत के लिए 5वां मेडल शूटिंग में आया। 10 मीटर एयर राइफल इंजिविजुअल इवेंट में रमिता जिंदल ने ब्रॉन्ज हासिल किया।

Previous articleनाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री पर बरसी तनुश्री दत्ता,कहा- उनकी औकात ही नहीं है की…’
Next articleबृजभूषण ने पहलवान को कमरे में बुलाकर जबरदस्ती गले लगाया, दिल्ली पुलिस ने कहा हमारे पास पर्याप्त सबूत