जानें, कैसे झुग्गी में रहने वाला ‘आसिफ खान’ बन गया आशु भाई गुरुजी

आसिफ खान 1990 तक दिल्ली के वजीरपुर की एक झुग्गी बस्ती में रहता था. इसके बाद वह सराय रोहिल्ला के पदम नगर इलाके में रहने चला गया. वहां उसने अपना नाम बदला और आसिफ से आशु भाई महाराज हो गया.

नई दिल्ली: दिल्ली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, लोग जिसे बाबा आशु भाई गुरुजी मानकर पूज रहे थे, उसका नाम आसिफ खान निकला है. वोटर लिस्ट में आशु महाराज का नाम आसिफ खान और बेटे का नाम समर खान लिखा हुआ है. आशु भाई गुरुजी ऊर्फ आसिफ खान पर गाजियाबाद की एक महिला ने रेप का आरोप लगया है. पुलिस इस मामले में आसिफ खान और उसके बेटे की तलाश कर रही है.

आसिफ कैसे बना आशु भाई गुरुजी

आसिफ खान उर्फ आशु भाई गुरुजी खुद को एक ज्योतिषी बताता है. वह दूसरों का हाथ देखकर उनका भविष्य बताने का दावा करता है. आसिफ खान 1990 तक दिल्ली के वजीरपुर की एक झुग्गी बस्ती में रहता था. इसके बाद वह सराय रोहिल्ला के पदम नगर इलाके में रहने चला गया. वहां उसने अपना नाम बदला और आसिफ से आशु भाई महाराज हो गया.

ये भी पढ़ें- गलतफ़हमी दूर कीजिए,एससी-एसटी एक्ट में नहीं है तुरंत गिरफ्तारी

वहां वह लोगों के हाथ देखने लगा. उसका धंधा चल निकला, लेकिन एक दिन आशु का नौकर उसके रुपए लेकर भाग गया. वहां पर उसका धंधा बंद हो गया. इसके बाद वह रोहिणी सेक्टर-7 में रहने लगा. यहां फिर से उसने अपना हाथ देखने का धंधा जमा लिया. इसी धंधे के बल पर अंधविश्वास फैलाते हुए 1990 में झुग्गी में रहने वाला आसिफ 2018 में करोड़ों का मालिक आशु भाई महाराज बन गया. वह टीवी चैनलों पर भी भविष्यवाणी करता.

इस मामले में पुलिस को है आसिफ की तलाश

गाजियाबाद की एक महिला ने आशु उर्फ आसिफ पर रेप का आरोप लगाया है. महिला के मुताबिक उसकी बेटी के पैरों में दिक्कत थी. 2008 में अपनी बेटी के इलाज के लिए वो आशु के संपर्क में आईं. वो आशु के आश्रम पर जाया करती थीं. साल 2013 में आशु ने अपने साथियों के साथ मिलकर रेप किया. उसके बाद यह सिलसिला चलता रहा और महिला को ब्लैकमेल करते हुए उसने कई बार रेप किया.

आसिफ के अलावा उसके बेटे समीर खान ने भी महिला का रेप किया. आसिफ ने महिला की बच्ची से छेड़छाड़ की.परेशान होकर महिला ने हौज़खास थाने में शिकायत दर्ज करवाई. जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि आशु महाराज का असली नाम आसिफ खान है. फिलहाल आसिफ फरार है और पुलिस उसे ढूंढ रही है.

ये भी पढ़ें- यूपी में चर्चा गरम, केशव मौर्य का कद छांटने को धर्मपाल सिंह किए जाएंगे प्रमोट

Previous articleभीमा-कोरेगांव हिंसाः SC ने पांचों वाम विचारकों की नजरबंदी 17 सितंबर तक बढ़ाई
Next articleसाध्वी की चेतावनी, राम मंदिर नहीं बना तो वह होगा जिसकी कल्पना भी नहीं कर सकते