Wednesday, April 2, 2025

Assam: असम में मौलवी निकला अलकायदा का आतंकवादी, एक हफ्ते में चार गिरफ्तार

असम पुलिस ने गोलपाड़ा के जोगीघोपा क्षेत्र से एक और अलकायदा के संदिग्ध  आतंकी को धर दबोचा है। संदिग्ध हाफिजुर रहमान मुफ्ती एक मदरसे का मौलवी है। अलकायदा की भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) यूनिट से संबंधित संदिग्धों की एक सफ्ताह में यह चौथी गिरफ्तारी है। 
गोलपाड़ा में पुलिस अधीक्षक वीवी राकेश रेड्डी ने बताया कि संदिग्ध उन तीन लोगों से जुड़ा है, जिन्हें असम पुलिस ने इसी हफ्ते आतंकवादी गठन (AQIS/ABT) से जुड़े रहन के आरोप में अरेस्ट किया है। संदिग्ध हाफिजुर रहमान मुफ्ती को पांच दिनों के लिए पुलिस की रिमांड में भेजा गया है।
पुलिस ने कहा कि दो इस्लामिक मौलवियों, जिनके प्रतिबंधित आतंकी संगठन के एजेंट होने का भी शंका है को 21 अगस्त को गोलपाड़ा से हिरास्त में लिया गया था। उन पर मुस्लिम युवाओं को कथित रूप से इस्लामिक कट्टर बनाने और बीते तीन-चार सालों में जिहादी क्रियाकलापों में सम्मिलित करने का आरोप है। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles