assam meghalaya border dispute: असम मेघालय बॉर्डर विवाद के बाद हालात काबू में, सीमा को खोला गया,भारी पुलिस बल तैनात

असम-मेघालय सीमा विवाद के बाद विवादित इलाके में स्थिति काबू में आने के बाद असम ने मेघालय सीमा को खोल दिया है. भारी पुलिस बल के बीच असम पुलिस ने सीमा को खोला है और मेघालय के बीच यात्रा पर से बैन को समाप्त कर दिया है. असम पुलिस ने नए सिरे से गाइडलाइन जारी कर वाहनों को मेघालय में प्रवेश की इजाजत दे दी है. गुवाहाटी सिटी के डिप्टी कमिश्नर सुधाकर सिंह ने बताया कि, हमने सभी गाड़ियों को मेघालय के अंदर आने की अनुमति दे दी है .

हालांकि असम पुलिस ने पड़ोसी प्रदेश की यात्रा करने से परहेज की नसीहत दी है. पुलिस ने बताया कि सीमा को खोल दिया गया है. जहां भी जरुरी है,वहां गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है. वहीं मेघालय में शनिवार को एक बार फिर से प्रोटेस्ट देखने को मिला. मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में पांच एनजीओ के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए मुकरोह की घटना के विरोध में प्रोटेस्ट किया.

अब मेघालय के प्रभावित जनपदों में लाॅ एण्ड ऑर्डर के हालात हालांकि धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. राजधानी में दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुलना शुरू हो गए हैं और रोड पर गाड़ियां दिखाई दे रहीं हैं . पुलिस के एक अफसर ने बताया कि, शिलॉन्ग में कोई बड़ी घटना नहीं घटी है. पश्चिम जयंतिया हिल्स जनपद में मात्र कुछ उपद्रवियों ने सड़क पर टायर जलाए थे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles