असम में 13 वाम उग्रवादियों ने पुलिस के सामने आज सरेंडर किया है। ये बैन संगठन भाकपा माओवादी (CPI Maoist) के एजेंट थे। सरेंडर करने वाले उग्रवादी इसी वर्ष के शुरुवात में अरेस्ट आर्गनाइजेशन के नेता अरुण कुमार भट्टाचार्य उर्फ ‘कंचन दा’ के सपोर्टर थे।
असम पुलिस के अफसर ने बताया कि प्रदेश के डिब्रूगढ़ और कछार जनपदों में आत्म समर्पण किया गया है । स्पेशल डीजीपी जीपी सिंह ने बताया कि बैन आर्गनाइजेशन CPI-M के 13 वाम उग्रवादी आज हिंसा का मार्ग छोड़कर मुख्य धारा का हिस्सा बने हैं। ये सीपीआई-एम के नेता अरुण कुमार भट्टाचारजी उर्फ कंचन दा के समर्थक थे। उन्हें इसी वर्ष के शुरुवात में असम पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था।
72 साल के ‘कंचन दा’ की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कहा था कि भट्टाचार्य को असम में भाकपा (माओवादी) की एक स्टेट लेवल कमेटी गठित करने और एक पड़ोसी मुल्क से हिंदुस्तान के अन्य नक्सलवाद प्रभावित प्रदेशों जैसे झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश तक ‘लाल गलियारा’ (red corridor) बनाने का कार्य सौंपा गया था।
13 cadres of proscribed Communist Party of India (Maoist) joined mainstream today – leaving the path of violence behind – at Dibrugarh & Cachar in Assam. They're associates of CPI-M leader Aru Kumar Bhattacharjee alias Kanchan da arrested earlier this yr: GP Singh, Spl DGP, Assam pic.twitter.com/JHhmjtnFJN
— ANI (@ANI) November 18, 2022