Assam: असम से दो आतंकी गिरफ्तार, अलकायदा के जुड़े होने के होने के मिले सबूत !

असम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शनिवार यानी बीती रात दो संदिग्ध आतंकवादियों को अरेस्ट किया गया है। ये दोनों संदिग्ध अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से संबंधित होने का दावा किया हैं। पुलिस ने बताया दोनों को गोलपारा जनपद से हिरास्त में लिया गया है।  पुलिस पूछताछ में जुटी हुई  है। 

 आतंकी संगठन के सदस्य होने की बात कबूले 

असम के गोलपारा जिले के पुलिस अधीक्षक वीवी राकेश रेड्डी ने बताया, दोनों आतंकी प्रतिबंधित संगठनों से संबंध  रखते है। घर की तलाशी के दौरान उनके अल-कायदा से संबंधित होने के प्रमाण मिले हैं। इसके साथ ही जिहादी तत्वों, पोस्टर और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुई हैं। उनके मोबाइल फोन, सिम कार्ड और पहचान पत्र को जब्त कर लिया गया है। अफसरों ने बताया, दोनों संदिग्धों ने बांग्लादेश से आए जिहादी आतंकवादियों को राशन मुहैया कराया था, इसके अतिरिक्त उन्हें शरण भी दिलाया था। उन्होंने जिले में स्लीपर सेल की दाखिले के लिए AQIS के सदस्य होने की बात कबूल की है। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles