मिजोरम की 40 और छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर वोटिंग शुरू

मिजोरम की 40 और छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर वोटिंग शुरू

अगले साल 2024 लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माने जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की आज 7 नवंबर से हो गई है। आज मिजोरम और छत्तीसगढ़ में मतदान किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में भी पहले चरण के लिए 20 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में आज वोटिंग के लिए 5,304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सुकमा के टोंडामार्का इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया। वहीं, मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों के लिए वोटिंग जारी है। मिजोरम की जनता आज होने वाले मतदान 174 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आज कड़ी सुरक्षा के बीच पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण में 20 सीटों के लिए लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे है। आज 10 सीटों पर सुबह 7 से 3 बजे तक वोटिंग, तो 10 सीटों पर सुबह 8 से 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी।

आज वोटिंग के लिए 5,304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां पर 40.78 लाख वोट डालेंगे। इसमें पुरुष वोटर की संख्या 19.93 लाख, तो महिला वोटर की संख्या 20.84 लाख है। 69 वोटर थर्ड जेंडर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। पहले चरण के मतदान के लिए बीजेपी के 20, कांग्रेस के 20, आम आदमी पार्टी के 10, बीएसपी के 15 और जेसीसी (जे) के 15 उम्मीदवार मैदान में हैं।

चुनाव आयोग के आकड़ों के मुताबिक मिजोरम में 8.52 लाख से अधिक मतदाता है। इनमें से 50,611 मतदाता ऐसे भी हैं जो पहली बार वोट देंगे। बता दें इस चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट जहां अपनी सत्ता को बरकरार रखने के लिए चुनावी मैदान में है तो वहीं, जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM), भारतीय जनता पार्टी (BJP), और कांग्रेस मौजूदा सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए चुनाव लड़ रही हैं। मिजोरम इकलौता ऐसा राज्य है जहां महिला मतदाता पुरुष मतदाता पर भारी है। यहां 4,13,064 पुरुष और 4,39,028 महिला मतदाता हैं।

मिजोरम की जनता आज 174 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की करीब 50 कंपनियों को तैनात किया गया है। चुनाव आयोग ने राज्य में 30 मतदान केंद्रों को संवेदनशील मतदान केंद्रों के रूप में चिन्हित किया है।

Previous articleदिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में आया भूकंप, 1 महीने में 5वीं बार डोली धरती
Next articleमेडिक्लेम के लिए अब 24 घंटे एडमिट होने की जरूरत नहीं, इनके इलाज में दी मिलेगी छूट