5 राज्यों में कुल 16.14 करोड़ मतदाता, 60 लाख से ज्यादा युवा पहली बार डालेंगे वोट

5 राज्यों में कुल 16.14 करोड़ मतदाता, 60 लाख से ज्यादा युवा पहली बार डालेंगे वोट

भारतीय चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के लिए आगामी विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। चार राज्यों में चुनाव एक ही चरण में होंगे, जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव संपन्न कराया जाएगा। विधानसभा इलेक्शन के नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे। बता दें कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिज़ोरम में बहुप्रतीक्षित चुनाव प्रक्रिया पांच दिसंबर को पूरी हो जाएगी। इन पांचों राज्यों में 16 करोड़ से ज्यादा वोटर अपने मतों का प्रयोग करेंगे।

बता दें कि मिजोरम में 7 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होंगे। सभी राज्यों में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।चुनाव आयोग के मुताबिक, इन पांच राज्यों में 16.14 करोड़ मतदाता हैं. मिजोरम में 8.52 लाख, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़, मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 16.14 करोड़, तेलंगाना में 3.17 करोड़ हैं। मालूम हो कि इनमें 8.2 करोड़ पुरुष और 7.8 करोड़ महिला वोटर शामिल हैं।

इन पांच राज्यों में कुल 60 लाख 20 हजार युवा पहली बार अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। इनमें मिजोरम में 50,611, छत्तीसगढ़ में 7.23 लाख, मध्य प्रदेश में 22.36 लाख, राजस्थान में 22.04 लाख और तेलंगाना में 8.11 लाख युवा मतदाता शामिल हैं।

Previous articleसिर्फ 250 रुपए हर रोज़ बचाकर आप खरीद सकते हैं लाखों की Maruti Swift, यह है प्लान
Next articleजम्मू-कश्मीर: सेना ने दो आतंकी को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी