Atal Bihari Vajpayee: पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर राष्ट्रपति समेत कई हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

Atal Bihari Vajpayee: पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर राष्ट्रपति समेत कई हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
atal bihari vajpayee birthday : देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, भारतीय जनता पार्टी के प्रेसीडेंट जे.पी.नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने भी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सदैव अटल समाधि स्थल पर उन्हें पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि दी .
आज सबसे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें सदैव अटल समाधि स्थल पर उन्हें नमन किया . इसके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पुष्पांजलि दी.

इसके बाद बारी-बारी से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.

यूपी सरकार ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके  पर कई आयोजनों  की मेजबानी करेगी. इस दौरान प्रदेश भर में कवि सम्मेलन, नाटक और वाद-विवाद आयोजित किए जाएंगे. प्रदेश के हर घर में नल का जल कनेक्शन देने के लिए 25-31 दिसंबर तक एक सप्ताह का कैंपेन भी चलाया जाएगा.
Previous articleTunisha Sharma Suicide Case: अभिनेत्री तुनिषा शर्मा का पूरा हुआ पोस्टमॉर्डम, टीवी सीरियल के सेट पर लगाई थी फांसी
Next articleयूपी के लोगों के लिए खुशखबरी, इस एयरलाइन की मिलेगी सुविधा, सीएम योगी ने किया शुभारंभ