अतीक अहमद के तीनों हत्यारोपियों के परिवार बोल रहे एकदम एक जैसी जुबान, लोगों ने कहा- कुछ तो है झोल

अतीक अहमद के तीनों हत्यारोपियों के परिवार बोल रहे एकदम एक जैसी जुबान, लोगों ने कहा- कुछ तो है झोल
पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर शनिवार रात को 3 लड़कों ने गोलियां बरसा दीं। प्रयागगराज पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड में लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह को पकड़ा है। इन तीनों के परिवारों के बयान भी सामने आए हैं। जिनमें बेहद समानता है।
लवलेश, सनी और अरुण अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। तीनों के परिवारों में कोई संपर्क की बात सामने नहीं आई है लेकिन तीनों हत्यारोपियों के परिवार वालों के बयान तकरीबन एक जैसे बयान एक जैसे हैं। तीनों के परिवारवाले कह रहे हैं कि ये बहुत पहले घर छोड़ चुके थे। इनका परिवार से कोई मतलब नहीं था। जिससे ऐसा शक होता है कि कहीं हत्यारोपी प्लान करके पहले से ही तो परिजनों को ऐसा बोलने के लिए नहीं कह गए थे। तीनों के परिजन कैसे बिल्कुल एक जैसी बात कह रहे हैं, उनके बयान देखिए।

atiq_ahmed_murder_news.jpg

अतीक के हत्यारोपियों में से एक अरूण मौर्य उर्फ कालिया कासगंज जिले के गांव बघेला पुख्ता का रहने वाला है। अरूण के माता-पिता की मौत हो चुकी है। मीडिया उसके घर पहुंची तो अरुण की ताई ने कहा, वो तो 11-12 साल की उम्र में ही गांव से भाग गया था। काफी दिन से अरूण गांव नहीं आया है। अरुण ने प्रयागराज में क्या किया है, उन्हें इसका कोई पता नहीं है। उन्होंने अरुण से कोई ताल्लुक होने से इनकार कर दिया।
अतीक का दूसरा हत्यारोपी सनी सिंह हमीरपुर का है। सनी सिंह के भाई पिंटू सिंह ने हत्याकांड के बाद कहा, सनी बचपन में ही घर से भाग गया था। वो ऐसे ही घूमता-फिरता रहता था और फालतू के काम करता था। उसके ऊपर पहले से भी मामले दर्ज हैं। पूरा परिवार उससे अलग रहता है।
अतीक और अशरफ की हत्‍या करने वाले तीन हत्‍यारों में एक बांदा का लवलेश त‍िवारी भी शाम‍िल है। लवलेश के पिता यज्ञ तिवारी ने इस हत्याकांड पर कहा, “हमें कोई जानकारी नहीं की वह वहां कैसे पहुंच गया। हमें इससे कोई मतलब नहीं है। यह प्रयागराज में कब से है हमें नहीं पता। आखिरी बार 7-8 दिन पहले आया थ, तभी आखिरा बार देखा था।
Previous articleजानिए कौन था वो जिसने जलती लकड़ी से की थी भोले बाबा की पिटाई
Next articleअमरनाथ यात्रा के लिए जरूरी है ये दस्तावेज, आज से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन