Atiq Ahmed: उमेश पाल हत्याकांड में नाम आने के बाद अतीक अहमद के खिलाफ प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को अतीक अहमद को गुजरात की जेल से प्रयागराज लाया गया। इस बीच यूपी में अतीक अहमद की एंट्री होती ही ईडी ने उसके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। प्रयागराज में ईडी अतीक के कई ठिकानों पर छापेमारी की।
माफिया अतीक अहमद की झांसी के रास्ते यूपी में बुधवार की सुबह एंट्री हुई। इस एंट्री से पहले ही माफिया के ठिकानों पर एक्शन शुरू हो गया। प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है।
प्रयागराज में अतीक और उसके आधा दर्जन से ज्यादा करीबियों के ठिकानों को खंगाला जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि अतीक अहमद ने अपराध से अर्जित काली कमाई से एक हजार करोड़ से ज्यादा का आर्थिक साम्राज्य खड़ा किया है।
एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, ईडी ने अपनी कार्रवाई के दौरान इन्ही चिन्हित किए गए ठिकानों पर पहले छापेमारी शुरू की है। ईडी ने माफिया की करीब 150 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों चिन्हित कर उसपर कार्रवाई तेज कर दी है।