Thursday, April 3, 2025

पुलिस वैन पर हमला कर अब्बू को छुड़ाने का प्लान बना रहा था असद ? ADG ने बताई सच्चाई

यूपी एसटीएफ ने गुरुवार दोपहर को झांसी में हुए कथित एनकाउटंर में असद को मार गिराया है। यूपी के कानून व्यवस्था के एडीजी प्रशांत कुमार ने इसके लिए एसटीएफ की टीम को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि अतीक के काफिले पर हमले की भी सूचना पुलिस को थी।
प्रशांत कुमार से प्रेस वार्ता में सवाल किया गया कि क्या असद का अपने साथियों के साथ मिलकर अतीक को छुड़ाने का प्लान था। इस पर एडीजी ने इस पर कहा कि हमारे पास ये सूचना थी कि असद और अशरफ के काफिले पर हमला हो सकता है।
प्रशांत कुमार ने कहा कि अतीक और अशरफ को छुड़ाने की सूचना मिली थी। इस पर हमने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी। हालांकि असद की ओर से ऐसी कोशिश भी हुई या नहीं इस पर उन्होंने कुछ नहीं कहा। उन्होंने साफ कहा कि अपराधियों के लिए पुलिस की जीरो टॉलरेंस की कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles