अतीक और अशरफ के मर्डर के मामले में एक नई बात सामने आई है। मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया है कि घटनास्थल पर मौजूद युवक ने बताया, “पुलिस की गाड़ी से कुछ लोग उतरे। उन लोगों प्रेस रिपोर्टर का आई-कार्ड पहना था। उन्होंने गोली मारना जब शुरू किया तब तक पुलिस वालों ने अतीक अशरफ को कवर कर रखा था। 7 राउंड गोली चली। अतीक और अशरफ के गिरते ही, पुलिस वाले भाग गए।
मिली जानकारी के मुताबिक यूपी तक ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से बातचीत की जहां पर एक श्ख्स ने इन बातो को बताया। इसके साथ ही मौके पर मौजूद दूसरे व्यक्ति ने बताया, “मैं चाय की दुकान पर खड़ा था। पुलिसवाले पहले यहां आए हैं, उन्होंने सबको हटाकर रास्ता साफ किया। दोनों तरफ से 2-2 गाड़ियां आईं। जैसे ही अतीक और अशरफ गाड़ी से निकलकर कुछ दूर चलते ही गोलियां चलने लगीं।”
बता दें अतीक अहमद और अशरफ पर तीन बदमाशों ने फायरिंग की। बदमाश रिपोर्टर बन कर आए थे। फिलहाल, तीनों बदमाशों ने पुलिस को सरेंडर कर लिया है। हत्या करने वाले युवकों के नाम लवलेश तिवारी, अरुण और सनी बताए गए हैं।