दिल्ली सरकार को एक महीना पूरा होने के बावजूद महिलाओं को 2500 रुपए नहीं मिलने पर आम आदमी पार्टी (AAP) आज अलग-अलग विधानसभाओं में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है। नेता प्रतिपक्ष आतिशी गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन पहुंची और उनके साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी इस मौके पर मौजूद थीं। इस प्रदर्शन में बीजेपी के खिलाफ जोरदार विरोध दिखाया गया।
आतिशी गोविंदपुरी का बीजेपी पर हमला
आतिशी गोविंदपुरी ने इस मौके पर बीजेपी को घेरते हुए कहा, “मोदी जी और बीजेपी ने चुनाव से पहले हर महिला को ढाई हजार रुपये 8 मार्च तक देने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने वह वादा पूरा नहीं किया। यह बीजेपी का सिर्फ जुमला है और बीजेपी के पास एक जुमले का बैंक है।” उन्होंने अपने हाथ में एक प्लास्टिक का चेक दिखाया, जिस पर ‘बैंक ऑफ जुमला’ लिखा था।
आतिशी ने आगे कहा, “तमाम महिलाएं जिन्होंने 2500 रुपए के लिए फॉर्म भरा था, वह आज सड़कों पर प्रदर्शन कर रही हैं। बीजेपी ने महिलाओं को बेवकूफ बनाया है और उनके वादे झूठे निकले हैं।”
सौरभ भारद्वाज ने भी बीजेपी को घेरा
आतिशी के साथ मौजूद सौरभ भारद्वाज ने भी बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “बीजेपी अपने कोई वादे पूरे नहीं कर रही है। होली तक सिलेंडर देने का वादा किया था, वह भी पूरा नहीं हुआ। इसके अलावा बीजेपी ने जितने वादे किए, वो पूरे नहीं किए गए।”
सौरभ ने आगे कहा, “ढाई हजार रुपए का यह मुद्दा विधानसभा सत्र में भी उठाया जाएगा और आम आदमी पार्टी सड़कों पर इसके खिलाफ प्रदर्शन करेगी। हम महिलाओं के हक के लिए लड़ते रहेंगे।”
तिलक नगर और कोंडली में भी प्रदर्शन
तिलक नगर के विधायक जरनैल सिंह और कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार ने भी इस मुद्दे पर प्रदर्शन किया। जरनैल सिंह तिलक नगर मैन चौक पर महिलाओं के साथ मौजूद रहे, जबकि कुलदीप कुमार ने कोंडली चौक अंबेडकर पार्क में प्रदर्शन किया। करोलबाग में भी AAP नेता और कार्यकर्ता महिला सम्मान राशि को लेकर महिलाओं के बीच पहुंचे।
सीएम रेखा गुप्ता का वादा
दिल्ली में विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों ने महिलाओं पर खास फोकस किया था। जहां आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का ऐलान किया था, वहीं बीजेपी ने महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा किया था। राजधानी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने ऐलान किया था कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पात्र महिलाओं को 2500 रुपये वित्त सहायता की पहली किस्त दी जाएगी।
8 मार्च को सीएम रेखा गुप्ता ने इस स्कीम को लेकर और भी जानकारी सामने रखी। उन्होंने बताया था कि पार्टी अपने इस वादे को पूरा करने जा रही है। दिल्ली कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी दे दी है और इसके तहत आर्थिक तौर से कमजोर वर्ग की महिलाओं को 2,500 रुपए महीने भत्ता मिलेगा।
सीएम ने इस दौरान यह भी बताया था कि इस साल के लिए 5100 करोड़ रुपए इस स्कीम के लिए आवंटित किए गए हैं। साथ ही योजना के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है, जिसमें मंत्री प्रवेश वर्मा और मंत्री कपिल मिश्रा शामिल हैं। सीएम ने पोर्टल बनाए जाने की भी जानकारी दी थी।
महिलाओं का गुस्सा
दिल्ली की महिलाएं इस मुद्दे पर काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि बीजेपी ने चुनाव से पहले जो वादे किए थे, वो पूरे नहीं किए गए। एक महिला ने कहा, “हमने 2500 रुपए के लिए फॉर्म भरा था, लेकिन अब तक हमें पैसे नहीं मिले हैं। बीजेपी ने हमें बेवकूफ बनाया है।”