मध्य प्रदेशः शिवराज के रथ पर पथराव के बाद चढ़ा सियासी पारा

भोपालः मध्य प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रथ पर रविवार देर रात सीधी जिले के चुरहट विधानसभा क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव किए गए इसके साथ ही कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को जान से मारने की धमकी भी दी गई. जिसके बाद राज्य में राजनीति पारा चढ़ गया है. इस घटना के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों आक्रामक हैं. मुख्यमंत्री शिवराज इन दिनों पूरे प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं, उनकी यात्रा रविवार की रात सीधी जिले के चुरहट विधानसभा क्षेत्र पहुंची. यहां से विधायक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह हैं

मुख्यमंत्री का रथ पहुंचने पर रात के अंधेरे में कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया. भाजपा के मीडिया विभाग के प्रमुख लोकेंद्र पाराशर का दावा है कि, पथराव कांग्रेस ने कराया है. स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस उनकी खून की प्यासी है.

ये भी पढ़ें- RTI में बड़ा खुलासा ! यूपी के राजभवन में 86 कर्मचारियों पर हर महीने 40 लाख का खर्च

शिवराज ने सोमवार को भोपाल में संवाददाताओं से कहा, “मैं प्रदेश की जनता की सेवा का संकल्प लिए हुआ हूं, कांग्रेस मेरे खून की प्यासी हो गई है. मैं मर भी जाऊं तो दोबारा जन्म लेकर इसी प्रदेश में आऊंगा.”

वहीं, नेता प्रतिपक्ष अजय सिह का कहना है कि, चुरहट और कांग्रेस के लोगों की यह संस्कृति नहीं है कि वे विरोधी पर किसी भी तरह की उग्रता पर उतरें. यह घटना निदनीय है. उन्हें लगता है कि यह भाजपा द्वारा जान-बूझकर रची गई साजिश है. उन्होंने कहा, “चुरहट की जनता व मुझे (अजय) बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है. शिवराज ने कांग्रेस पर आरोप लगाकर अब सहानुभूति बटोरने की सोची है.”

वहीं, राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिह ने रथ पर पथराव को ‘हत्या की साजिश’ करार दिया है. उन्होंने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा, मुख्यमंत्री के रथ पर सुनियोजित तरीके से पत्थर बरसाए गए, पत्थर कांच में लगे, अगर यह पत्थर चौहान तक पहुंचते तो उन्हें नुकसान हो सकता था. यह पूरी तरह हत्या की साजिश थी, जो सुरक्षा बलों की सतर्कता और सजगता से सफल नहीं हुई.

गृहमंत्री ने बताया कि पथराव करने के मामले में नौ गिरफ्तारियां भी हुई हैं, जो कांग्रेस के नेता हैं. पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है. दूसरी ओर, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और चुरहट से विधायक अजय सिह ने गृहमंत्री की आशंका वाले बयान पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह गृहमंत्री का फेल्योर है, उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और शिवराज को दूसरा गृहमंत्री तलाशना चाहिए. गृहमंत्री बताएं कि उन्हें हत्या की साजिश का इनपुट किस एजेंसी से मिला है.

ये भी पढ़ें- इमरान सरकार को बड़ा झटका, अमेरिका ने 300 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद पर लगाई रोक

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री के दौरे से पहले ही थानों में बैठा लिया गया था. जब चुरहट में चौहान की सभा चल रही थी, उस दौरान उनके रथ पर पत्थर का कोई निशान नहीं था. यकीन के लिए सीसीटीवी फुटेज देखा जाना चाहिए. इस मामले की उच्चस्तरीय जांच हो.

वहीं दूसरी ओर दमोह जिले के हटा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की विधायक उमा देवी खटीक के बेटे प्रिसदीप लालचंद खटीक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिधिया को गोली मारने की धमकी दी है.

उमा देवी के बेटे ने सोमवार को फेसबुक पर पोस्ट किया- “सुन ज्योतिरादित्य! तेरी रगों में जीवाजी राव का खून है, जिसने बुंदेलखंड की बेटी झांसी की रानी का खून किया था, अगर उपकाशी हटा में प्रवेश कर इस धरती को अपवित्र करने की कोशिश की तो गोली मार दूंगा, लहारी में ही, या तो मेरी मौत होगी या तेरी.”

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का WhatsApp पेमेंट सर्विस के खिलाफ केंद्र को नोटिस, 4 हफ्ते में मांगा जवाब

सिधिया पांच सितंबर को हटा जिले में जनसभा को संबोधित करने आने वाले हैं, इस पोस्ट को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

विधायक उमा देवी ने सफाई देते हुए आईएएनएस से कहा, “यह पोस्ट दुर्भाग्यपूर्ण है, सिधिया सम्मानीय सांसद हैं, इस तरह की पोस्ट नहीं की जानी चाहिए. मेरे बेटे ने यह पोस्ट क्यों की है, इसका मैं पता कर रही हूं. मैं इस पोस्ट को हटाने को कहूंगी. प्रिसदीप मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी अनर्गल टिप्पणी कर चुका है.”

कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटैरिया का कहना है कि युवा सांसद सिधिया देश की सबसे चहेती शख्सियतों में से हैं, उनके बढ़ते प्रभाव से भाजपा के कार्यकर्ता से लेकर नेता तक बौखलाए हुए हैं, यही कारण है कि वे उन पर अनर्गल आरोप लगाते हैं. पुलिस को इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सिधिया की सुरक्षा बढ़ानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- SSC CGL के नतीजों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, कहा- पूरा सिस्टम दागी है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles