प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंचे और वहां के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान पीएम मोदी और एंथनी अल्बनीज ने व्यापार, रक्षा, तकनीक समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एंथनी अल्बनीज ने जॉइंट स्टेटमेंट जारी किया।
इस दौरान पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाओं और अलगाववादी हमले के मुद्दों को उठाया है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के सौहार्द्रपूर्ण रिश्तों को कोई भी तत्व अपने विचारों अथवा एक्शन से आघात पहुंचाए ये हमें स्वीकार्य नहीं है। वहीं एंथनी अल्बनीज ने सख्त कदम उठाने का भरोसा दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और उन्होंने पहले भी ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले और अलगाववादी तत्वों की गतिविधियों के मुद्दे पर चर्चा की है। पीएम मोदी ने एक बार फिर इस मामले पर चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने उन्हें इस तरह की तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था।