सावधान ! ये दबाते ही आपका WhatsApp हो सकता है Hijack! बस ना करें ये गलतियां, जानें पूरी डिटेल

सावधान !  ये दबाते ही आपका WhatsApp हो सकता है  Hijack! बस ना करें ये गलतियां, जानें पूरी डिटेल

“हाईजैक” अगर आप फ्लाइट हाईजैक के बारे में सोच रहे हैं तो आप जान लें कि आज हम इसके बारे में नहीं बल्कि WhatsApp Hijacking के बारे में बताने वाले हैं। वैसे तो इसके नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है लेकिन इसका माजरा  थोड़ा अलग है।

WhatsApp Hijacking का मतलब ऐसा नहीं है कि कोई आप से जोर-जबरदस्ती या दबाव देके आपका अकाउंट हाईजैक कर लेगा, इसमें गलती से भी आपका अकाउंट हाईजैक हो सकता है। आज हम आपको WhatsApp Hijack के बारे में बताने जा रहे हैं ये क्या है और इससे क्या-क्या क्षति हो सकती है।

आधुनिक तकनीकी की इस दुनिया में डेटा हैकिंग के अतिरिक्त अन्य कई चीजें हैक हो सकती हैं। चाहे व्हाट्सएप हाईजैक गलती से हुआ हो लेकिन इससे परेशानियां आपके लिए ही बढ़ सकती है। व्हाट्सएप हाईजैक होने पर आपके वाट्सअप से चैट्स, कॉन्टैक्ट्स सहित अन्य डिटेल्स के साथ कुछ भी गलत किया जा सकता है और कुछ नहीं भी हो सकता है। ये सब आपके लक पर भी निर्भर हो सकता है।

व्हाट्सएप हाईजैक अगर किसी गलत आदमी के हाथों होता है तो आपके वाट्सअप से कॉन्टैक्ट्स को ठगने का प्रयास किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त आपके अन्य डेटा भी चोरी होने के साथ गलत प्रयोग में भी आ सकते हैं। इन सबकों समझने के लिए व्हाट्सएप हाईजैक को समझना बेहद आवश्यक है .

Previous articleवर्ल्ड कप से बाहर होने के हरमनप्रीत ने क्यों पहना था चश्मा?….कैप्टन का जवाब सुन हो जायेंगे भावुक
Next articleजेल में सजा काट रहे 2 बंदियों में हुई दोस्ती, फिर बन गए समधी