david warner retirement: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बैट्समैन डेविड वॉर्नर (David Warner) टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले हैं. उन्होंने इसके संकेत भी दे दिए है. ऐसा माना जा रहा है कि आगामी वर्ष खेली जाने वाली एशेज सीरीज के बाद डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले सकते हैं.
सलामी बैट्समैन वॉर्नर ने हालांकि स्पष्ट कर दिया है कि वह 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप तक क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में प्ले करना रहना चाहते हैं. 2024 में अमेरिका-वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी-20 विश्व कप का आयोजित होना है. वॉर्नर उस वक्त तक 38 वर्ष के हो जाएंगे और यह उनके क्रिकेट से सन्यास लेने का सही समय हो सकता है.
वॉर्नर ने एक शो में कहा, ” मैं सबसे पूर्व टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लूंगा. अगले वर्ष एकदिवसीय विश्व कप और फिर 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप है, ऐसे में मेरे टेस्ट करियर के यह अंतिम वर्ष हो सकता है. मैं सफेद गेंद क्रिकेट को पसंद करता हूं. मैं टी-20 क्रिकेट को एंजॉय करता हूं और वर्ष 2024 के आखिरी तक खेलना चाहता हूं.”
आस्ट्रेलियाई टीम अपने देश में हुए टी-20 विश्व कप 2022 में असंतोष जनक प्रोफार्मेंस के साथ सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई. टीम को अब 17 नवंबर से इंग्लैंड के विरुद्ध एकदिवसीय श्रृंखला और 30 नवंबर से वेस्टइंडीज के विरुद्ध दो टेस्ट मुकाबलों की श्रृंखला की मेजबानी करनी है और डेविड वॉर्नर इस टीम का अंग हैं.